Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के पंजाब में पुलिस ने TTP के चार आतंकियो को किया ढेर, मारा गया 'टारगेट किलर'

पाकिस्तान के पंजाब में पुलिस ने TTP के चार आतंकियो को किया ढेर, मारा गया 'टारगेट किलर'

पाकिस्तान के पंजाब में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के चार आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 13, 2024 11:38 IST, Updated : May 13, 2024 11:38 IST
पाकिस्तान पुलिस ने TTP आतंकियो को मार गिराया (प्रतीकात्मक तस्वीर)- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान पुलिस ने TTP आतंकियो को मार गिराया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुरक्षा बलों के हाथों प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (टीटीपी) के चार आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें एक ‘लक्षित हत्यारा’ (टारगेट किलर) शामिल है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, पंजाब पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने लाहौर में अप्रैल में पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पिछले हफ्ते टीटीपी के ‘टारगेट किलर’ फैजान अहमद बट को गिरफ्तार किया था।

पुलिस पर की गई गोलीबारी 

सीटीडी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीटीडी की टीम रविवार तड़के ‘टारगेट किलर’ बट को हथियारों की बरामदगी के लिए लाहौर के बाहरी इलाके में स्थित करोल जंगल में ले गई। उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल और दो हथगोले बरामद किए गए।’’ उन्होंने कहा कि सीटीडी की टीम जब अतंकवादी के गुप्त ठिकाने पर पहुंची थी तभी टीटीपी आतंकवादी माने जाने वाले छह लोग इलाके में पहुंचे और बट को छुड़ाने के लिए पुलिस दल पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। 

भागने में सफल रहे तीन आतंकी 

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी में बट सहित चार आतंकवादी मारे गए। अन्य तीन घटनास्थल से भागने में सफल रहे।’’ उन्होंने कहा कि घटनास्थल से दो क्लाश्निकोव रायफल और एक पिस्तौल भी बरामद की गई। पिछले महीने तीन पुलिसकर्मियों की अज्ञात बंदूकधारियों ने लाहौर में हत्या कर दी थी और इस हमले की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली थी। सोशल मीडिया में जारी एक बयान में टीटीपी के खुरासान धड़े ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। 

पुलिसकर्मियों के लिए जारी हुए दिशानिर्देश

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक डॉ उस्मान अनवर ने टीटीपी के टारगेट हमलों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि ड्यूटी के समय खासकर शहर के प्रवेश-निकास बिंदुओं पर पुलिसकर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट पहनें। ड्यूटी के समय या फिर कार्यालय छोड़ते समय पुलिसकर्मियों को हथियारों से लैस रहने का भी निर्देश दिया गया है। (भाषा) 

यह भी पढ़ें:

इतिहास की सबसे बड़ी चोरी!, एयरपोर्ट से ही गायब हो गया सोने और विदेशी मुद्रा से भरा कंटेनर...भारतीय गिरफ्तार

रूस-यूक्रेन जंग के बीच पुतिन ने लिया चौंकाने वाला फैसला, रक्षा मंत्री को पद से हटाया

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement