Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'यह दिल्ली-मुंबई नहीं, पाकिस्तान है..होली नहीं खेल सकते हिंदू', बोला कट्टरपंथी मौलाना

'यह दिल्ली-मुंबई नहीं, पाकिस्तान है..होली नहीं खेल सकते हिंदू', बोला कट्टरपंथी मौलाना

मौलाना का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वह हिंदुओं को धमकी दे रहा है। उसने कहा कि 'यह कोई दिल्ली या मुंबई नहीं, पाकिस्तान है। यहां हिंदू होली नहीं खेल सकते। यहां सिर्फ मोहम्मद का दिन मनाया जाएगा।'

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Mar 11, 2023 05:54 pm IST, Updated : Mar 11, 2023 11:29 pm IST
'यह दिल्ली-मुंबई नहीं, पाकिस्तान है..होली नहीं खेल सकते हिंदू', बोला कट्टरपंथी मौलाना- India TV Hindi
Image Source : TWITTER 'यह दिल्ली-मुंबई नहीं, पाकिस्तान है..होली नहीं खेल सकते हिंदू', बोला कट्टरपंथी मौलाना

Pakistan News: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर आए दिन जुल्म ढाए जाने की खबरें आती रहती हैं। कभी हिंदू परिवार तो कभी सिख परिवार पर हमले की खबरें वहां आम हैं। आलम यह है कि अब हिंदू अल्पसंख्यकों को अपना त्योहार तक मनाने के लिए हिंसा और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक कट्टरपंथी मौलाना हिंदुओं को खुलेआम होली मनाने पर धमकी दे रहा है।

उस मौलाना का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वह हिंदुओं को धमकी दे रहा है। उसने कहा कि 'यह कोई दिल्ली या मुंबई नहीं, पाकिस्तान है। यहां हिंदू होली नहीं खेल सकते। यहां सिर्फ मोहम्मद का दिन मनाया जाएगा।' इस तरह के बयान इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पड़ोसी मुल्क में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक किस हाल में हैं।

पाकिस्तान अनटोल्ड के वीडियो में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम का महासचिव राशिद सूमरो कहता है, 'हिंदू सिंध में होली नहीं मना सकते। यह कोई मुंबई या दिल्ली नहीं है। यहां सिर्फ मोहम्मद का दिन मनाया जाएगा। यह सूफी संतों की भूमि है। हम हिंदुओं को जश्न मनाने की अनुमति नहीं दे सकते।' मौलाना का वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तानी पत्रकार वीनगास ने लिखा, 'राशिद सूमरो कहता है- यूनिवर्सिटी (सिंध यूनिवर्सिटी) में होली मनाई गई, जैसे यह कोई दिल्ली है। सिंध सिर्फ शाह लतीफ और दूसरे सूफियों का है।'

'सिंधी हिंदू भी इस मिट्टी के बेटे'

वीनगास ने लिखा, 'यह बेहद चौंकाने वाला बयान है। सिंधी हिंदू इस मिट्टी के बेटे हैं और सिंधु सभ्यता हमारी आत्मा है।' उन्होंने लिखा, 'यह शांति और प्रेम की भूमि है। होली हमारी संस्कृति है और हिंदुओं को इसे मनाने का अधिकार है। राशिद सूमरो का बयान सिंधी हिंदुओं के खिलाफ नफरत भड़का सकता है। उन्हें अपने बयान पर खेद जताना चाहिए और सिंध में सभी नेताओं को इसकी निंदा करनी चाहिए।'

गौरतलब है कि पाकिस्तान में हाल ही में होली खेलने पर पंजाब और कराची की यूनिवर्सिटी में हिंदू विद्यार्थियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया थाा। मामले की जांच और दोषियों को सजा देने के बजाय कराची और पंजाब यूनिवर्सिटी ने हिंसक घटनाओं से इनकार कर दिया था।

Also Read: 

पाकिस्तान को सालभर बाद भी डरा रहा ब्रह्मोस का धमाका, खौफ में आ गया था पाक, फिर उठी जांच की मांग

इस मुस्लिम देश में मिले 2700 साल पुराने मंदिर के पत्थर, जानें किस देवता की होती थी पूजा?

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement