Tuesday, November 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में हड़कंप, TLP चीफ साद रिजवी को 3 गोलियां लगीं, 250 कार्यकर्ताओं की मौत का दावा, 48 पुलिसकर्मी भी मरे

पाकिस्तान में हड़कंप, TLP चीफ साद रिजवी को 3 गोलियां लगीं, 250 कार्यकर्ताओं की मौत का दावा, 48 पुलिसकर्मी भी मरे

गाजा के शांति प्लान को लेकर पाकिस्तान की कट्टरपंथी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) प्रदर्शन करने उतरी थी लेकिन ये प्रदर्शन हिंसा की भेंट चढ़ गया। इसमें बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी मारे गए हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 13, 2025 08:44 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 10:04 pm IST
Saad Rizvi- India TV Hindi
Image Source : AP टीएलपी चीफ मौलाना साद रिजवी और प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की तस्वीर सामने आई

लाहौर: पाकिस्तान में कट्टरपंथी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के द्वारा चलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर हिंसा हुई है। इस दौरान TLP कार्यकर्ताओं पर भी फायरिंग हुई है और खुद TLP चीफ साद रिजवी को गोली लगने की खबर है। सूत्रों का कहना है कि टीएलपी चीफ मौलाना साद रिजवी को 3 गोली मारी गई हैं। साद रिजवी के भाई अनस को भी गोली लगने की खबर है।

250 TLP कार्यकर्ताओं और 48 पुलिसकर्मियों की मौत की खबर

फायरिंग में 250 TLP कार्यकर्ताओं की मौत का दावा किया गया है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों के हमलों में 48 पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई है।

पाकिस्तान में क्यों हुई हिंसा?

गाजा के शांति प्लान के खिलाफ पाकिस्तान की कट्टरपंथी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक यानी TLP ने जोरदार प्रदर्शन शुरू किया। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच जमकर खूनखराबा हुआ। अब ये मामला पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल TLP चीफ साद रिजवी ने गाजा पीस डील के खिलाफ इस्लामाबाद में अमेरिका की एंबेसी के सामने धरना देने का एलान किया था और समर्थकों का हुजूम लेकर लाहौर से इस्लामाबाद रवाना हुए। रास्ते में पाकिस्तान सरकार ने कंटेनर लगाकर उनको रोक दिया तो साद रिजवी भी एक कंटेनर पर डेरा जमाकर बैठ गए।

इस धरने की वजह से इस्लामाबाद से लाहौर का रूट बंद हो गया। इसके बाद शहबाज शरीफ की हुकूमत ने रेंजर्स और पंजाब सूबे की पुलिस को किसी भी कीमत पर हाईवे खुलवाने का हुक्म दिया। साद रिजवी और उनके सपोर्टर्स को हाइवे से हटाने का आदेश दिया गया। नतीजा ये हुआ कि धरने पर बैठ प्रोटेस्टर्स पर फायरिंग होने लगी और तड़ातड़ गोलियां चलने लगीं।

पाकिस्तान रेंजर्स की फायरिंग में पूरा इलाका गोलियों से गूंज उठा और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मारे गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों की भी मौत की खबर सामने आई है। 

दो साल के बाद इजराइल के बीस बंधकों की रिहाई हुई

आज दो साल के बाद इजराइल के बीस बंधकों की रिहाई हो गई और हमास ने जिंदा बचे बीस बंधकों को रेडक्रॉस के हवाले कर दिया। बदले में इजराइल ने भी फिलीस्तीन के कैदियों के पहले बैच को रिहा कर दिया। जैसे ही पीस प्लान लागू हुआ, वैसे ही प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप इजराइल पहुंच गए और इजराइली पार्लियामेंट को एड्रेस किया। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने आठ युद्ध रुकवाए हैं और उन्हें उम्मीद है कि अब गाजा में हमेशा शान्ति रहेगी।

फिलीस्तीन और इजराइल की जंग तो थम गई है लेकिन, गाजा को लेकर पाकिस्तान में सिविल वॉर जैसे हालात बन गए हैं। शहबाज शरीफ और जनरल आसिम मुनीर ने प्रेसीडेंट ट्रंप के पीस प्लान को सपोर्ट किया है लेकिन  पाकिस्तान की आवाम में जबरदस्त नाराजगी है। लाखों लोग सड़कों पर हैं। शहबाज की पुलिस और मुनीर की आर्मी पाकिस्तानियों पर फायरिंग कर रही है। सड़कों पर खून बह रहा है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement