Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. भारत-कनाडा विवाद में अब ब्रिटेन भी कूदा, स्टार्मर ने ट्रूडो से फोन पर की बात

भारत-कनाडा विवाद में अब ब्रिटेन भी कूदा, स्टार्मर ने ट्रूडो से फोन पर की बात

भारत और कनाडा के बीच आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर चल रहे विवाद में ब्रिटेन भी कूद गया है। बता दें कि पिछले कुछ घंटों में निज्जर मामले पर भारत और कनाडा के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Oct 15, 2024 21:21 IST, Updated : Oct 15, 2024 21:21 IST
India-Canada Dispute, India-Canada Relations, India Canada Britain- India TV Hindi
Image Source : REUTERS FILE ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो।

लंदन: भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद में अब ब्रिटेन की भी एंट्री हो गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ फोन पर बातचीत के दौरान ‘कानून व्यवस्था के महत्व’ पर जोर दिया। बता दें कि भारत के साथ कनाडा के राजनयिक विवाद के बीच यह बातचीत हुई। ब्रिटेन के आधिकारिक बयान में भारत का सीधा जिक्र नहीं है, लेकिन इसमें उन आरोपों का जिक्र जरूर किया गया है जिन पर कनाडा में जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन और कनाडा के प्रधानमंत्रियों की फोन पर यह बातचीत सोमवार शाम को हुई।

भारत ने कनाडा के 6 राजनयिक किए निष्कासित

बता दें कि इससे पहले भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। साथ ही भारत ने सिख आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच से अपने राजनयिक को जोड़ने के कनाडा के आरोपों को खारिज करने के बाद वहां से अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को वापस बुलाने का भी ऐलान किया था। ब्रिटेन के आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘PM स्टार्मर ने कल शाम कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की। उन्होंने उन आरोपों के संबंध में हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की जिन पर कनाडा में जांच हो रही है। दोनों ने कानून व्यवस्था के महत्व पर सहमति जताई। वे जांच पूरी होने तक करीबी संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।’

बिगड़ते ही जा रहे हैं दोनों देशों के बीच रिश्ते

बता दें कि सिख आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे को लेकर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद मंगलवार को और गहरा गया था। ओटावा ने जहां अपने यहां गुप्त अभियान चलाने में बिश्नोई गिरोह के तार भारत सरकार के एजेंटों से जोड़ने का प्रयास किया तो वहीं नई दिल्ली ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। दोनों देशों में तनाव बढ़ने के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भारत के खिलाफ पाबंदी लगाने की संभावना को खारिज नहीं किया और कहा कि ‘सभी विकल्प विचाराधीन हैं’। वहीं, कनाडा के दावे को खारिज करते हुए भारत के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ओटावा का यह दावा सच नहीं है कि उसने निज्जर मामले में नई दिल्ली के साथ साक्ष्य साझा किए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement