Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. 'कॉल इग्नोर की तो सीधे गोली आएगी', अब पुर्तगाल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, किसकी आई शामत?

'कॉल इग्नोर की तो सीधे गोली आएगी', अब पुर्तगाल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, किसकी आई शामत?

भारत के कुख्यात गैंगस्टरों के बीच विवाद अब पुर्तगाल पहुंच गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि उसने रोमी और प्रिंस के ठिकाने पर फायरिंग करवाई है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Khushbu Rawal Published : Sep 03, 2025 10:50 pm IST, Updated : Sep 03, 2025 10:50 pm IST
लॉरेंस बिश्नोई (फाइल...- India TV Hindi
Image Source : PTI लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)

कनाडा और US के बाद अब पुर्तगाल में भी भारत के गैंगस्टरों के बीच गैंगवार सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दावा किया कि उसने राइवल गैंग के रोमी और प्रिंस के ठिकाने पर फायरिंग करवाई। इतना ही नहीं उसने धमकी और चेतावनी भी दी है कि अगर कॉल इग्नोर की तो सीधे गोली ही आएगी। साथ ही फायरिंग का एक वीडियो भी जारी किया है।

रणदीप मलिक ने क्या लिखा?

सोशल मीडिया पोस्ट में उसने लिखा है, ''जय श्री राम सत श्री अकाल … राम राम सभी भाइयों को। आज जो (वर्क सप्लाई) ओडिवेलस, लिस्बन पुर्तगाल में फायरिंग हुई है, वह मैंने रणदीप मलिक और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई है। रॉमी और प्रिंस जो पुर्तगाल में बैठकर 2 नंबर का काम कर रहे हैं, वो अपना काम बंद कर दें और जिसको हमने कॉल की है, वो दुनिया में कहीं भी हो, अगर कॉल इग्नोर की तो सीधे गोली ही आएगी। RIP अंकित भादू शेरेवाला, जितेन्द्र गोगी मान ग्रुप, गोल्डी ढिल्लों, काला राणा, आरजू बिश्नोई, शुभम लोंकार, साहिल दुहान हिसार।''

रणदीप मलिक ने दी धमकी।

Image Source : FACEBOOK- RANDEEP MALIK
रणदीप मलिक ने दी धमकी।

NIA का वांटेड है रणदीप मलिक

बता दें कि रणदीप मलिक NIA का वांटेड है। वहीं, जिन पर पुर्तगाल में लॉरेंस गैंग ने फायरिंग की रोमी और प्रिंस वो दोनों ड्रग माफिया बताए जा रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई और उसका अलाइंस गैंग साल 2024 से 2025 में विदेश में कई बड़ी वारदातें कर चुका है जिसमें हाल में कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग भी शामिल है।

अन्य वारदातें-

  • कनाडा में लॉरेंस विरोधी गैंग के गैंगस्टर सोनू चिट्ठा की हत्या।
  • कनाडा में 2024 में आतंकी सुक्खा दूनी की हत्या।
  • निज्जर हत्याकांड का आरोप उस वक्त की कनाडा पुलिस और सरकार ने विश्नोई गैंग पर लगाया था।
  • पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग।
  • पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग और आगजनी।
  • कनाडा में गोल्ड कारोबारी के बंगले पर फायरिंग।
  • अमेरिका के केलिफोर्निया मे एक ड्रग्स माफिया सुनील यादव की हत्या हालांकि इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के साथ रोहित गोदारा गैंग ने भी ली थी, लेकिन अब रोहित गोदारा लॉरेंस को छोड़कर गोल्डी बराड के साथ अलग गैंग चला रहा है।

यह भी पढ़ें-

25 लाख और 1 किलो सोना... कर्मचारी ने Boss को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से दे डाली धमकी, ऐसे फेल हुआ पूरा प्लान

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 6 वांटेड अपराधी हुए गिरफ्तार, धमाके की साजिश में थे शामिल

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement