Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 25 लाख कैश और 1 किलो सोना... कंपनी के कर्मचारी ने Boss को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से दे डाली धमकी, ऐसे फेल हुआ पूरा प्लान

25 लाख कैश और 1 किलो सोना... कंपनी के कर्मचारी ने Boss को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से दे डाली धमकी, ऐसे फेल हुआ पूरा प्लान

धमकी भरा फोन करने वाले ने बिजनेसमैन से कहा कि "मैं बिश्नोई गैंग से तालुकात रखता हूं, तुम जुहू में रहते हो, तुम्हारा ऑफिस गोरेगांव में है और फैक्ट्री वसई में है, ये हम जानते हैं। तुम्हें मारने के लिए 25 लाख और 1 किलो सोने की फिरौती हमें मिली है।''

Reported By : Saket Rai Edited By : Khushbu Rawal Published : Aug 29, 2025 01:36 pm IST, Updated : Aug 29, 2025 03:00 pm IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई के एक बिजनेसमैन को अचानक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी आ गई और कॉल करने वाले ने कहा कि बिजनेसमैन को मारने के लिए उन्हें 25 लाख कैश और लगभग 1 किलो सोना फिरौती में दिया गया है। अगर वह अपनी जान बचाना चाहता है, तो उसे इस रकम से अधिक पैसे देने होंगे। यह सुनकर बिजनेसमैन की हालत खराब हो गई और उसने तुरंत मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। 

फोन करने वाले ने बिजनेसमैन से क्या-क्या कहा?

इस प्रकरण में जिस बिजनेसमैन को धमकी भरा फोन आया उसने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले ने कहा है कि "मैं बिश्नोई गैंग से तालुकात रखता हूं, तुम जुहू में रहते हो, तुम्हारा ऑफिस गोरेगांव में है और फैक्ट्री वसई में है, ये हम जानते हैं। तुम्हें मारने के लिए 25 लाख और 1 किलो सोने की फिरौती हमें मिली है। बिजनेसमैन ने फोन करने वाले से पूछा कि उसकी गलती क्या है, तो जवाब मिला "हमें ऊपर से मेसेज आया है, हमें पता है कि तुम्हारी 2 बेटी हैं और उनमें से एक बेटी अभी गोरेगाव पहुंची है, हमने शूटर तुम्हारे गोरेगांव ऑफिस, वसई की फैक्ट्री और जुहू, जहां तुम रहते हो वहां पर भेजे हैं। 

कैसे फेल हुआ कर्मचारी का प्लान?

फोन करने वाले ने बिजनेसमैन से कहा कि फिरौती की जितनी रकम है उसे बढ़ाकर पैसे दे दो तो तुम्हें छोड़ देंगे। इसके बाद बिजनेसमैन ने कहा कि आपको पैसे गोरेगांव पुलिस स्टेशन में देते हैं, यह सुनते ही फोन करने वाले ने फोन काट दिया और बिजनेसमैन ने तुरंत गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। बिजनेसमैन ने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया, इसके बाद जोन डीसीपी संदीप जाधव और गोरेगांव पुलिस के सीनियर पुलिस निरीक्षक सूर्यकांत ख़रात ने जांच शुरू की। फोन करने वाले और जिस नंबर से फोन आया था उसे ट्रेस करना शुरू किया। 

ऑनलाइन गेमिंग में गंवाए 3 लाख रुपये  

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि बिजनेसमैन को धमकी देने वाला उसी की कंपनी में काम करने वाला एम्पलॉई तेजस सेलार नाम का 26 वर्षीय युवक है जिसने ऑनलाइन गेमिंग में 3 लाख रुपये डूबा दिए। जिन लोगों से लोन लिया था, उन्हें वापस करने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि उसने किसी अन्य व्यक्ति के पहचान का उपयोग कर नया सिम लिया और अपने मालिक के रेगुलर रूटीन से पूरी तरह से परिचित था जिसका उपयोग कर उसने यह पूरी योजना बनाई। 

पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए आरोपी को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया और आगे जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें-

मुंबई में 3 साल की मासूम को टेंपो ने कुचला, हादसे का CCTV फुटेज देख कांप जाएगा कलेजा

विरार बिल्डिंग हादसाः बेटी का पहला बर्थडे मनाने के तुंरत बाद मलबे में समा गया परिवार, अब तक 15 लोगों की मौत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement