Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बिजनेसमैन की हत्या की, पंजाबी सिंगर के घर पर भी बरसाईं गोलियां

कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बिजनेसमैन की हत्या की, पंजाबी सिंगर के घर पर भी बरसाईं गोलियां

कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर फायरिंग से दहशत फैला दी है। बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने कनाडा में सिंगर चन्नी नट्टन के घर गोलियां चलाईं हैं। इसके साथ ही गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने बिजनेसमैन दर्शन सिंह की हत्या की भी जिम्मेदारी ली है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Khushbu Rawal Published : Oct 29, 2025 09:00 am IST, Updated : Oct 29, 2025 09:29 am IST
पंजाबी सिंगर चन्नी...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन और बिजनेसमैन दर्शन सिंह साहसी।

कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने  दहशत मचा रखी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में बिजनेसमैन दर्शन सिंह साहसी की हत्या की। वहीं, इस घटना के तुरंत बाद पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की। बाद में बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट करके इस घटना की जिम्मेदारी भी ली। साथ ही घटना से जुड़ा वीडियो भी जारी किया है।

गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी

दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों जिम्मेदारी ली है। गोल्डी ढिल्लों ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि बिजनेसमैन दर्शन सिंह की हत्या उसके गैंग ने की है क्योंकि वो नशे का मोटा कारोबार करता है। जब बिश्नोई गैंग को उसने मांगने पर पैसा नहीं दिया और उनका नंबर ब्लॉक कर दिया तो गैंग ने उसकी हत्या कर दी।

सरदार खेड़ा से करीबी होने पर नट्टन के घर फायरिंग

वहीं, आपको बता दें कि चन्नी नट्ट्न और सरदार खेड़ा एक दूसरे के करीबी हैं। लॉरेंस के गुर्गों ने सरदार खेड़ा से करीबी रिश्ते रखने के कारण ही सिंगर चन्नी नट्ट्न पर गोली चलाई है। 

sardar khera

Image Source : REPORTER INPUT
बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर के घर फायरिंग का कारण गायक सरदार खेड़ा से उसकी नजदीकी को बताया है। (सरकार खेड़ा की फाइल फोटो)

चन्नी नट्टन के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद गोल्डी ढिल्लों की ओर से लिखे गए पोस्ट में बताया कि उनकी सिंगर चन्नी नट्टन के साथ निजी दुश्मनी नहीं है लेकिन फायरिंग का कारण गायक सरदार खेड़ा है। सरदार खेड़ा के साथ उसकी बढ़ती नजदीकी की वजह से उसे निशाना बनाया गया है। आगे यह भी लिखा गया है, "जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा।'' इसमें सरदार खेहरा को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है।

कनाडा में आतंकी संगठन घोषित है बिश्नोई गैंग

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को अपनी हरकतों की वजह से कनाडा सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। सितंबर 2025 में ये फैसला बिश्नोई गैंग की ओर से कनाडा में हिंसा, जबरन वसूली और धमकी का माहौल बनाने के कारण लिया गया था। आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद बिश्नोई गैंग के खिलाफ कनाडाई कानून प्रवर्तन को आतंकवादी अपराधों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए और अधिक शक्ति मिलेगी।

यह भी पढ़ें-

लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर हरि बॉक्सर पर अमेरिका में हमला, इस कुख्यात गैंग ने ली जिम्मेदारी, एक शख्स की मौत

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात गैंगस्टर लखविंदर कुमार अमेरिका से पकड़ा गया, दिल्ली लाने में मिली सफलता

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement