Friday, May 10, 2024
Advertisement

आतंकी निज्जर पर बयान और करीमा बलूच की हत्या पर चुप्पी? अमेरिकी एक्सपर्ट ने जस्टिन ट्रूडो पर साधा निशाना

अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह निज्जर की हत्या मामले में तो बयान दे रहे हैं, लेकिन करीमा बलूच के मर्डर पर संज्ञान तक नहीं लिया है।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: September 20, 2023 11:09 IST
Justin Trudeau, Justin Trudeau News, Nijjar, Nijjar Killing- India TV Hindi
Image Source : AP FILE कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो।

वॉशिंगटन: अमेरिका के एक एक्सपर्ट ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को उठाने और करीमा बलूच के मर्डर के केस में चुप्पी साधने पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधा है। एक्सपर्ट ने निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट का हाथ होने के ट्रूडो के आरोपों को ‘शर्मनाक और निंदनीय’ करार देते हुए अमेरिका से इसका हिस्सा न बनने का आग्रह किया है। हडसन इंस्टीट्यूट थिंक-टैंक में आयोजित एक पैनल चर्चा में अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने ट्रूडो पर तमाम सवाल उठाए।

‘कठपुतली बन रहे हैं जस्टिन ट्रूडो’

रुबिन ने दावा किया कि ट्रूडो उन लोगों के हाथों की कठपुतली बन रहे हैं, जो खालिस्तानी आंदोलन को अहं और लाभ के आंदोलन के रूप में देखते हैं। प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के चीफ और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल 45 वर्षीय निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट का हाथ होने के ट्रूडो के आरोपों के बाद कनाडा और भारत ने अपने-अपने देश में एक-दूसरे के वरिष्ठ राजनयिक को मंगलवार को निष्कासित कर दिया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों पर करारा पलटवार करते हुए उन्हें ‘बेतुका’ और ‘बेबुनियाद’ बताया था और सिरे से खारिज किया था।

‘करीमा बलोच की हत्या का नहीं लिया संज्ञान’
निज्जर की 2 अज्ञात बंदूकधारियों ने गत 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। रुबिन ने कहा कि ट्रूडो के ‘शर्मनाक और निंदनीय कदम’ को लेकर चौंकाने वाली बात यह है कि वह निज्जर की हत्या मामले में तो बयान दे रहे हैं, लेकिन देश की पुलिस पाकिस्तान की कथित मदद से हुई करीमा बलूच के मर्डर की जांच कर रही है और प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब तक इस मामले का संज्ञान नहीं लिया है। अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा, ‘तो सवाल यह उठता है कि अगर लोकलुभावन राजनीति नहीं की जा रही है, तो यह विरोधाभास क्यों है?’

‘आग से खेल रहे हैं अमेरिका और कनाडा के नेता’
एक्सपर्ट ने कहा, ‘इससे जस्टिन ट्रूडो को लंबी अवधि में मदद मिल सकती है, लेकिन यह अच्छा नेतृत्व नहीं है। अमेरिका और कनाडा के नेताओं के अधिक जिम्मेदाराना रुख अपनाने की जरूरत है, क्योंकि वे आग से खेल रहे हैं।’ रुबिन ने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ बाहरी तत्व खालिस्तान आंदोलन को जिंदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह कोशिश रंग लाएगी। मैं नहीं चाहता कि अमेरिका ‘बाहरी तत्वों की ऐसी गंदी चालों’ को स्वीकृति दे। अचानक किसी अलगाववादी आंदोलन को फिर से उभरते देखना और तर्क देना कि यह वैध है, एक बहुत बड़ी गलती होगी।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement