Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. महिला ने कुत्ते को एयरपोर्ट के बाथरूम में डुबाकर मार डाला, प्लेन में चढ़ने की नहीं मिली थी इजाजत

महिला ने कुत्ते को एयरपोर्ट के बाथरूम में डुबाकर मार डाला, प्लेन में चढ़ने की नहीं मिली थी इजाजत

फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर एक महिला ने अपने कुत्ते को बाथरूम में डुबोकर मार दिया और फिर इंटरनेशनल फ्लाइट पर सवार हो गई। महिला को कुत्ते को ले जाने के लिए जरूरी कागज न होने के कारण प्लेन में बैठने से मना कर दिया गया था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Mar 22, 2025 7:55 IST, Updated : Mar 22, 2025 7:55 IST
Florida, woman, Woman drowns her dog, dog, airport
Image Source : AP ऑरलैंडो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पूर्वी हॉल एट्रियम में सुरक्षा जांच के लिए कतार में प्रतीक्षा करते यात्री।

ऑरलैंडो: अमेरिका के फ्लोरिडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि एक महिला ने फ्लोरिडा एयरपोर्ट के बाथरूम में अपने कुत्ते को डुबोकर मार दिया और फिर अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट पर सवार हो गई। बता दें कि महिला को कागजी कार्रवाई के कारण अपने साथ सफेद रंग के श्नौज़र नस्ल के कुत्ते को ले जाने से रोका गया था। महिला को बुधवार को लेक काउंटी में गंभीर पशु दुर्व्यवहार, थर्ड-डिग्री के अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे 5000 अमेरिकी डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया।

कूड़े के थैले में मिली थी कुत्ते की लाश

ऑरलैंडो पुलिस विभाग के एक गिरफ्तारी हलफनामे में कहा, ‘यह कृत्य जानबूझकर किया गया था और जानवर की दर्दनाक मौत हुई थी।’ ऑनलाइन कोर्ट रिकॉर्ड में केनर, लुइसियाना की महिला के लिए कोई वकील सूचीबद्ध नहीं था। टायविन नामक 9 वर्षीय श्नौज़र कुत्ते की मौत की जांच दिसंबर में शुरू हुई जब एक सफाईकर्मी को ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बाथरूम स्टॉल में एक कूड़े के थैले में कुत्ते की लाश मिली थी। सफाईकर्मी ने पहले भी महिला को स्टॉल के फर्श से पानी और कुत्ते का खाना साफ करते देखा था।

कुत्ते को मारकर प्लेन में सवार हुई महिला

जांचकर्ताओं ने बताया कि सफाईकर्मी को कहीं और सफाई के लिए जाना पड़ा और 20 मिनट बाद जब वह बाथरूम में वापस आई तो उसने कुत्ते को कूड़ेदान में पाया। इसके साथ ही वहां कुत्ते का कॉलर, रेबीज टैग, एक डॉग ट्रैवल बैग और महिला के नाम और फोन नंबर के साथ हड्डी के आकार का एक डॉग टैग भी था। एयरपोर्ट सर्विलांस कैमरों ने महिला को कुत्ते के साथ लैटम एयरलाइंस के एजेंट से 15 मिनट तक बात करते हुए, कुत्ते के साथ टिकटिंग एरिया के पास एक बाथरूम में जाते हुए और 20 मिनट से भी कम समय बाद टायविन के बिना बाथरूम से बाहर निकलते हुए कैद किया था। इसके बाद महिला आराम से कोलंबिया जाने वाले प्लेन में सवार हो गई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई ये बात

अधिकारियों ने कहा कि महिला को बताया गया था कि वह अपने कुत्ते को विमान में नहीं ला सकती क्योंकि उसके पास इससे जुड़े जरूरी कागजात नहीं थे। अमेरिकी कृषि विभाग के मुताबिक, अमेरिका से कोलंबिया की यात्रा करने वाले कुत्तों के साथ पशु चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र और रेबीज टीकाकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए। कुत्ते की पहचान उसके प्रत्यारोपित माइक्रोचिप से हुई और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत डूबने से हुई थी। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा ने इस बात की पुष्टि की कि महिला पहले कोलंबिया और फिर इक्वाडोर गई थी। (AP)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement