Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार के बक्सर में गधे की मौत पर हुआ जमकर बवाल, पुलिस ने 65 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

बिहार के बक्सर में गधे की मौत पर हुआ जमकर बवाल, पुलिस ने 65 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

बिहार के बक्सर में एक गधे की मौत के बाद ग्रामीणों ने एक पावर स्टेशन में घुसकर जमकर हंगामा किया जिसके बाद 65 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Sep 21, 2024 10:10 IST, Updated : Sep 21, 2024 10:10 IST
Buxar Donkey, Buxar Donkey Death, Donkey Death Uproar- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL बक्सर में गधे की मौत पर बवाल के बाद 65 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो गई।

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में एक गधे की मौत पर इतना हंगामा हुआ कि पुलिस को 65 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करनी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के केसठ प्रखंड में कथित तौर पर करंट लगने से गधे की मौत पर हंगामा करने और क्षेत्र में बिजली सप्लाई को बाधित करने के आरोप में 65 ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था और करीब 3 घंटे तक इलाके में बिजली आपूर्ति को बाधा पहुंचाई थी।

11 सितंबर को रोकी गई थी बिजली की सप्लाई

बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने शुक्रवार को मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘घटना के तुरंत बाद इलाके के चकौदा पावर ग्रिड स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और मुआवजे की मांग करने लगे। कुछ ग्रामीण पावर ग्रिड कार्यालय में घुस गए और इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी।’ उन्होंने बताया कि यह घटना 11 सितंबर को हुई थी। अधिकारी ने बताया कि बाद में राज्य बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ग्रामीणों के खिलाफ बिजली आपूर्ति बाधित करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत दर्ज कराई।

13 सितंबर को ग्रामीणों ने भी की थी शिकायत

SP ने बताया कि राज्य बिजली विभाग के संबंधित SDO की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 65 ग्रामीणों के खिलाफ 3 घंटे तक इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद 3 घंटे से बाधित बिजली की आपूर्ति बहाल की जा सकी। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर 13 सितंबर को बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच की जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement