Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'मैं भी हिंदू नहीं बन सका' नवरात्रि के मौके पर ऐसा क्यों बोले गिरिराज सिंह

'मैं भी हिंदू नहीं बन सका' नवरात्रि के मौके पर ऐसा क्यों बोले गिरिराज सिंह

गिरिराज ने कहा कि मुसलमान नहीं होते तो दुर्गा मंदिर के बाहर हंगामा नहीं होता। रामनवमी जुलुस में कोई पत्थर नहीं फेंकता। ताजिया जुलुस में कभी हिन्दू ने पत्थर नहीं फेंका है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Oct 11, 2024 14:46 IST, Updated : Oct 20, 2024 9:56 IST
Giriraj SIngh- India TV Hindi
Image Source : X गिरिराज सिंह

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरपुर में विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने नवरात्री के अवसर पर आयोजित फलाहार कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से बड़ा बयान दे दिया। हिंदुत्व की स्थिति पर चिंता करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे देश का बंटवारा 1947 में हुआ, लेकिन उस समय पूर्वजों ने बड़ी भूल कर दी। आपने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया, हिन्दू के लिए हिंदुस्तान बनाया और मुसलमान के लिए पाकिस्तान बनाया। अगर सभी मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते तो आज हमारे अपने देश में हमारी बेटी सुरक्षित होती। लव जिहाद नहीं होता।

गिरिराज ने कहा कि मुसलमान नहीं होते तो दुर्गा मंदिर के बाहर हंगामा नहीं होता। रामनवमी जुलुस में कोई पत्थर नहीं फेंकता। ताजिया जुलुस में कभी हिन्दू ने पत्थर नहीं फेंका है। 

किशनगंज से चुनाव लड़ना चाहते हैं गिरिराज

वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं भी हिन्दू नहीं बन सका। मैं भी चुनाव लड़ता हूं, तो जाति विशेष बहुल इलाके से लड़ता हूं, लेकिन मेरी इच्छा थी कि मैं किशनगंज से लड़ूं। मेरी जमानत जब्त हो जाए, लेकिन मैं हिन्दू बनकर चुनाव लड़ना चाहता हूं। दरअसल गिरिराज सिंह ने गिरिराज सिंह फैंस क्लब द्वारा आयोजित फलाहार में पहुंचे थे। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता सहित जिले के कई नेता मौजूद रहे। 

(मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement