Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Lok Sabha Elections 2024: कटिहार में कांग्रेस जीतेगी या जेडीयू, जानें समीकरण

Lok Sabha Elections 2024: कटिहार में कांग्रेस जीतेगी या जेडीयू, जानें समीकरण

Lok Sabha Elections 2024: कटिहार लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं। यहां कांग्रेस के तारिक अनवर और जेडीयू के दुलाल चंद गोस्वामी के बीच सीधा मुकाबला है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Apr 25, 2024 15:14 IST, Updated : Apr 25, 2024 15:14 IST
Lok Sabha Elections 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: बिहार के पूर्वी छोर पर बसा कटिहार लोकसभा क्षेत्र की सीमा पश्चिम बंगाल से लगती है। कटिहार का जिला गंगा, महानंदा, कोसी जैसी आधा दर्जन से ज्यादा नदियों से घिरा हुआ है। यह जिला पहले उद्योगनगरी के तौर पर जाना जाता था लेकिन बाद धीरे-धीरे उद्योग धंधे बंद हो गए। विस्थापन और पलायन यहां की प्रमुख समस्या बन गई है।

2011 की जनगणना के मुताबिक कटिहार  की आबादी 30,68,149 है। इस जिले में मुस्लिमों की कुल आबादी 41 फीसदी है। वैश्य 16 फीसदी, यादव 11 फीसदी, सवर्ण 8 फीसदी, 18 फीसदी पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा एवं 6 फीसदी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग रहते हैं। 

कटिहार लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की कुल 6 सीटें हैं। ये इस प्रकार हैं-कटिहार, कदवा,बलरामपुर, प्रानपुर,मनिहारी,बरारी। कटिहार की सीट बीजेपी के पास है। कदवा विधानसभा सीट कांग्रेस, बलरामपुर सीपीआईएमएल के पास, प्रानपुर विधानसभा सीट बीजेपी के पास और मनिहारी सीट कांग्रेस के पास है। बरारी विधानसभा सीट जेडीयू के पास है।

2019 का चुनाव परिणाम

2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से जनता दल यूनाइटेड के दुलार चंद गोस्वामी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर को हराया था। तारिक अनवर कटिहार लोकसभा सीट से 4 बार सांसद रह चुके हैं। दुलार चंद गोस्वामी ने तारिक अनवर को 57,203 वोटों से हराया। दुलार चंद गोस्वामी को कुल 5,59,423 वोट मिले थे जबकि तारिक अनवर को 5,02,220 वोट मिले थे। वहीं एनसीपी उम्मीवार मोहम्मद शकुर को केवल 9,248 मतों से संतोष करना पड़ा था।

2014 का चुनाव परिणाम

2014 के लोकसभा चुनाव में कटिहार लोकसभा सीट से एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे तारिक अनवर ने जीत दर्ज की थी। तारिक अनवर को कुल 4,31, 292 वोट मिले थे। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार निखिल कुमार चौधरी को हराया था। निखिल कुमार चौधरी को कुल 3,16,552 वोट मिले थे। वहीं जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉ. राम प्रकाश महतो को कुल 1,00,765 वोट मिले थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement