Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Delhi: गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता की हत्या की साजिश नाकाम, हथियारों के साथ दबोचे गए 2 शार्प शूटर

Delhi: गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता की हत्या की साजिश नाकाम, हथियारों के साथ दबोचे गए 2 शार्प शूटर

इन दोनों के पकड़े जाने से बाहरी उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में गैंगवार को रोकने में जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई है। ये दोनों नाबालिक लड़के गोगी गिरोह के हैं। इनके पास से 2 मॉडर्न सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस मिले हैं।

Reported by: Jatin Sharma @jatin89_sharma
Updated : May 25, 2022 11:00 IST
Neeraj Bawana News- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Neeraj Bawana 

Highlights

  • गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता की हत्या की साजिश नाकाम
  • हथियारों के साथ दबोचे गए 2 शार्प शूटर
  • 2 मॉडर्न सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस मिले

Delhi: दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर नीरज बवाना (Neeraj Bawana) के पिता की हत्या की साजिश नाकाम कर दी है। स्पेशल स्टाफ बाहरी उत्तरी जिला ने इस मामले में 2 शार्प शूटरों को हथियारों के साथ दबोचा है। ये दोनों शार्प शूटर नाबालिक हैं और इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस मिले हैं। 

इन दोनों के पकड़े जाने से बाहरी उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में गैंगवार को रोकने में जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई है। ये दोनों नाबालिक लड़के गोगी गिरोह के हैं। इनके पास से 2 मॉडर्न सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस मिले हैं। 

DCP आउटर नॉर्थ बृजेंद्र कुमार यादव ने दी ये जानकारी

DCP आउटर नॉर्थ बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया, 'दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नरेला में एनकाउंटर के बाद जितेंद्र गोगी दीपक बॉक्सर गैंग के शार्पशूटर संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गई है।'

उन्होंने ये भी बताया कि इन दोनों के पास से दो पिस्तौल, 20 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं। इन दोनों को गोगी गैंग से संबंध रखने वाले कपिल इलियास कल्लू ने काम पर रखा था। इनका उद्देश्य नीरज बवाना (Neeraj Bawana) के पिता की हत्या करना था। 

अधिकारी ने बताया कि कपिल इलियास कल्लू के पिता की हत्या कुछ दिनों पहले हुई थी। इस घटना में नीरज बवाना, परवेश मान, कटिलु ताजपोइया का नाम सामने आया था। इसी घटना का बदला लेने के लिए कपिल इलियास कल्लू ने इन दो लड़कों को काम पर रखा था। इससे पहले कि ये लड़के वारदात को अंजाम देते, पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement