Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. CBI और RBI का फर्जी अधिकारी बन ठगों ने की करोड़ों की ठगी, दिल्ली में खोला बार और रेस्तरां; पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

CBI और RBI का फर्जी अधिकारी बन ठगों ने की करोड़ों की ठगी, दिल्ली में खोला बार और रेस्तरां; पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

प्रयागराज पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी खुद को सीबीआई, आरबीआई और आयकर विभाग का अधिकारी बताकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।

Edited By: Amar Deep
Published : Aug 16, 2024 21:43 IST, Updated : Aug 16, 2024 21:43 IST
फर्जी अधिकारी बन की करोड़ों की ठगी।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE फर्जी अधिकारी बन की करोड़ों की ठगी।

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, प्रयागराज पुलिस ने दो आरोपियों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी खुद को सीबीआई, आरबीआई और आयकर विभाग का फर्जी अधिकारी बताकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। वहीं शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए इन दोनों साइबर ठगों के पास से पुलिस ने दो एप्पल फोन, एक एंड्रॉयड फोन, 10 एटीएम कार्ड और पांच सिम कार्ड बरामद किए। 

डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी

यहां पुलिस लाइन में पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर ने संवाददाताओं को बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि इन्होंने साइबर ठगी से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद इसी पैसे से उन्होंने नई दिल्ली में ‘नाइट क्वीन बार व रेस्तरां’ और ‘मेट्रो व्यू बार एवं रेस्तरां’ खोला। इन दोनों रेस्तरां का संचालन इन्हीं युवकों द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना संदीप कुमार सेन और इसका साथी मोहम्मद साहिल, प्रयागराज नगर के निवासी हैं।

इस तरह से करते थे ठगी

पुलिस ने बताया कि ये लोगों को कई गुना लाभ का लालच देकर डिजिटल करेंसी में निवेश के लिए प्रोत्साहित करते थे। लोगों का विश्वास जीतने के लिए ये आरोपी एक ऐप में डिजिटल करेंसी में कूटरचित तरीके से स्वयं का करोड़ों का लाभ दिखाकर लोगों को फंसाते थे। भूकर ने बताया कि लोगों द्वारा निवेश करने के बाद ये आरोपी फर्जी सीबीआई अधिकारी और आयकर अधिकारी बनकर उन लोगों को कर, एनओसी, जुर्माना और जांच का समन व नोटिस भेजकर भयभीत करते तथा अपने खाते में मोटी रकम जमा कराते थे। उन्होंने बताया कि संदीप की उम्र 23 वर्ष है जबकि मोहम्मद साहिल महज 19 वर्ष का है और ये अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए साइबर ठगी का काम करते थे। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

मकसद भूल गया चोर, चोरी करने राशन दुकान में गया और वहीं सो गया; सुबह ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर किया कुछ ऐसा

सीएम आवास के पास मिला बम! 24 जगहों पर धमाके की थी तैयारी, इस संगठन ने सीरियल ब्लास्ट का बनाया प्लान

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement