Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. अवैध संबंधों को छिपाने के लिए मां ने ही ली अपने 7 साल के बेटे की जान, यूं खुली पोल

अवैध संबंधों को छिपाने के लिए मां ने ही ली अपने 7 साल के बेटे की जान, यूं खुली पोल

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली पुलिस ने 7 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में मंगलवार को मां को गिरफ्तार किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 22, 2020 07:13 pm IST, Updated : Dec 22, 2020 07:13 pm IST
Woman Killed Son, Compromising Position, Woman Kill Son, Woman Illicit Relationship- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL यूपी के हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली पुलिस ने 7 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में मंगलवार को मां को गिरफ्तार किया।

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली पुलिस ने 7 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में मंगलवार को मां को गिरफ्तार किया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के गल्हिया गांव में शनिवार सुबह सात साल के बच्चे का शव पशुबाड़े में पाया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृत बच्चे के पिता के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ‘गल्हिया गांव में शनिवार (19 दिसंबर) की सुबह अरहर के गट्ठर में छिपा 7 साल के बच्चे हिमांशु उर्फ रोहित का शव पशुबाड़े में पाया गया था।’

'बहनोई के साथ देख लिया था'

एसपी ने बताया, ‘इस मामले में बच्चे के मामा सतीश की तहरीर पर बच्चे के पिता सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। गहराई से छानबीन करने पर पता चला कि बच्चे का पिता गल्हिया गांव आया ही नहीं था, बल्कि गुरुवार को हिमांशु मायके में रह रही अपनी मां के पास अकेले गया था। शुक्रवार की शाम उसके मामा के बेटे का कुआं पूजन कार्यक्रम था।’ उन्होंने बताया, ‘गिरफ्तार मृत बच्चे की मां सर्वेश कुमारी ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि शुक्रवार शाम बेटे हिमांशु ने उसे और उसके बहनोई को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर घर में बता देने की धमकी दी थी।’

'पैर से गला दबाकर ले ली जान'
एसपी ने कहा, ‘बदनामी के डर से वह बहलाकर बच्चे को पशुबाड़े में ले गई और उसका पहले गला दबाया, फिर बेहोश होने पर पैर से गला तब तक दबाए रही, जब तक उसकी मौत का भरोसा नहीं हो गया। महिला ने अपने बच्चे की हत्या पति को फंसाने और अवैध संबंधों का कांटा हटाने के लिए की। अवैध संबंध की वजह से पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहा है, जिसकी वजह से महिला 5-6 माह से अपने मायके में रह रही थी।’

यूं खुली महिला की करतूत की पोल
सिंह ने कहा, ‘गिरफ्तार महिला और उसके भाई द्वारा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले बार-बार यह कहना कि मवई वाले (बच्चे का पिता सुरेश) ने 'गला दबाकर' हत्या की है, जांच का अहम बिंदु था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी 'गला दबाने' से मौत की पुष्टि हुई। आखिर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पहले महिला को कैसे पता कि बच्चे की हत्या 'गला दबाकर' की गई है। इसी शब्द की जांच में पुलिस बच्चे के असली कातिल तक पहुंची।’ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला को मंगलवार को सक्षम अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement