Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

दिल्ली में कोरोना के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह प्रदूषण: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में और भी वजहों से कोरोना बढ़ा है लेकिन सबसे बड़ी वजह प्रदूषण ही है। केजरीवाल शुक्रवार को पराली को बायो डीकंपोज करने के लिए किए गए परीक्षण की सफलता को लेकर सबोंधित कर रहे थे

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 13, 2020 13:54 IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री...- India TV Hindi
Image Source : ARVIND KEJRIWAL TWITTER दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि खेतों में पराली के जलाए जाने से हर साल प्रदूषण की जो समस्या पैदा होती थी उसका समाधान पूसा के वैज्ञानिकों ने कर दिया है

नई दिल्ली। देश की राजधान दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह प्रदूषण है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में और भी वजहों से कोरोना बढ़ा है लेकिन सबसे बड़ी वजह प्रदूषण ही है। केजरीवाल शुक्रवार को पराली को बायो डीकंपोज करने के लिए किए गए परीक्षण की सफलता को लेकर सबोंधित कर रहे थे और उन्होंने बताया कि पराली को डीकंपोज करने का यह परीक्षण सफल रहा है जिस वजह से दिल्ली में पराली नहीं जली है और प्रदूषण नहीं हुआ है।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पराली को खाद में बदलने के लिए कृषि संस्थान पूसा के वैज्ञानिकों ने जो घोल तैयार किया है उसे दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लगभग सारे खेतों के अंदर छिड़का है, अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में लगभग 2000 एकड़ में घोल का छिड़काव किया गया है और 24 गावों से आई रिपोर्ट के मुताबिक खेतों में 70-95 प्रतिशत तक डंठल खाद में बदल चुके हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि खेतों में पराली के जलाए जाने से हर साल प्रदूषण की जो समस्या पैदा होती थी उसका समाधान पूसा के वैज्ञानिकों ने कर दिया है और अब राज्य सरकारों की बारी है कि वे इस घोल को अपने राज्य में किसानों को दें ताकि किसान खेतों में पराली को नहीं जलाएं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement