Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. सावधान! कई फ्लाइटों में चोरी कर चुके शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनाता था शातिर तरीके; जानें कैसे हुआ खुलासा

सावधान! कई फ्लाइटों में चोरी कर चुके शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनाता था शातिर तरीके; जानें कैसे हुआ खुलासा

पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने फ्लाइटों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया। चोरी के लिए आरोपी ने 110 दिनों में 200 यात्राएं की। इतना ही नहीं वह चोरी के लिए कई शातिर तरीकों को अपनाता था, जिसका पुलिस ने खुलासा किया है।

Edited By: Amar Deep
Published : May 14, 2024 12:53 pm IST, Updated : May 14, 2024 12:54 pm IST
फ्लाइटों में चोरी करने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार।- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE फ्लाइटों में चोरी करने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नई दिल्ली: ट्रेन में नहीं बल्कि अब फ्लाइटों में भी चोरी के मामले सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां देश के कई राज्यों में जाने वाली उड़ानों में यात्रियों के हैंडबैग से आभूषण और अन्य कीमती सामान चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। उसने वारदात को अंजाम देने के लिए करीब 110 दिनों के भीतर कम से कम 200 विमान यात्राएं की। 

पहाड़गंज से गिरफ्तार हुआ आरोपी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान में पुलिस उपायुक्त (IGI) ऊषा रंगनानी ने बताया कि आरोपी को पहाड़गंज से गिरफ्तार किया गया। उसने वहां चुराए हुए आभूषण रखे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी आभूषणों को 46 वर्षीय शरद जैन को बेचना चाहता था। पुलिस ने शरद जैन को भी करोल बाग से गिरफ्तार कर लिया है। रंगनानी ने बताया कि पिछले तीन महीने के दौरान अलग-अलग उड़ानों में चोरी के दो अलग-अलग मामले सामने आए, जिसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट की एक टीम का गठन किया गया। 

चोरियों के मामले सामने आने के बाद हुई जांच

उन्होंने बताया कि एक यात्री 11 अप्रैल को हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा कर रहा था, लेकिन इस दौरान विमान में ही उसके 7 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए। इसके बाद 2 फरवरी को चोरी की एक और वारदात सामने आई। एक यात्री अमृतसर से दिल्ली की यात्रा कर रहा था। इस दौरान उसके 20 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए। रंगनानी ने बताया कि चोरी के इन मामलों की जांच के दौरान, दिल्ली और अमृतसर हवाई अड्डों के सीसीटीवी फुटेज और उड़ान संबंधी साक्ष्यों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई जिसने उन दोनों विमानों में यात्रा की थी, जिनमें चोरी का मामला सामने आया था। 

टिकट बुकिंग के समय दिया फर्जी नंबर

अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध यात्री का फोन नंबर संबंधित एयरलाइंस से लिया गया, लेकिन उसने विमान की टिकट बुकिंग करते समय एक फर्जी नंबर दर्ज कराया था। पुलिस उपायुक्त ऊषा ने बताया कि तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी के सही फोन नंबर का पता चला और फिर उसे पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि उससे कड़ी पूछताछ की गई, जिसके बाद आरोपी ने 5 ऐसे मामलों में शामिल होने का अपराध कबूल किया। उसने खुलासा किया कि उसने ज्यादातर नकदी ऑनलाइन और ऑफलाइन जुए में खर्च की। 

बुजुर्ग यात्रियों को निशाना बनाता था आरोपी

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपने लिए आसान निशाने खोजता था। वह खासकर इंटरनेशनल यात्रा करने वाली बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाता था। अधिकारी ने बताया कि ''आरोपी जानता था कि अधिकतर यात्री अपने हैंडबेग में कीमती सामान ले जाते थे, इसलिए वह प्रमुख घरेलू उड़ानों, विशेष रूप से एयर इंडिया और विस्तारा की उड़ानों में दिल्ली, चंडीगढ़ और हैदराबाद की यात्रा करता था।'' अधिकारी ने बताया कि विमान में चढ़ने के दौरान वह चुपके से ओवरहेड केबिनों की ओर जाता था और लक्षित यात्रियों के हैंडबैग से सावधानीपूर्वक कीमती सामान चुरा लेता था। यह वह समय होता था जब यात्री अपनी सीटें खोजते और बैठते थे।

मृत भाई के नाम पर बुक करता था टिकट

उन्होंने बताया कि कई बार तो वह अपनी सीट भी बदल लेता था, ताकि वह अपने निशाने के करीब बैठ सके। वह अपने काम के लिए ऐसा समय चुनता था जब यात्रियों का ध्यान विमान में चढ़ने या बैठने पर होता और चोरी का पता ही नहीं चल पाता था। आरोपी एयरलाइंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के पकड़े जाने के डर से अपनी पहचान बदलता था। वह अपने मृत भाई के नाम पर टिकट बुक करता था। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी ने वाराणसी सीट से दाखिल किया नामांकन, ये चार लोग बने प्रस्तावक

सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement