Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक और बच्चे की ली जान, क्रिकेट खेलते समय करंट लगने से हुई मौत

दिल्ली में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक और बच्चे की ली जान, क्रिकेट खेलते समय करंट लगने से हुई मौत

दिल्ली के रनहोला इलाके में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चा क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान बिजली के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई।

Edited By: Amar Deep
Published : Aug 11, 2024 20:29 IST, Updated : Aug 11, 2024 20:29 IST
क्रिकेट खेलते समय करंट लगने से हुई मौत।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE क्रिकेट खेलते समय करंट लगने से हुई मौत।

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रनहोला इलाके में क्रिकेट खेलते समय बिजली के खंभे के संपर्क में आने से 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) जिमी चिराम ने कहा, ‘‘हमें शनिवार को दोपहर करीब एक बजकर 27 मिनट पर रनहोला पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बिजली का करंट लगने से एक लड़के की मौत की सूचना दी गई।’’ 

खंभे के संपर्क में आने से लगा करंट 

उन्होंने बताया कि टीम को पता चला कि कोटला विहार फेज-2 में क्रिकेट खेल रहे इस लड़के की बिजली के खंभे के संपर्क में आने से करंट लगने की वजह से मौत हो गई। इस लोहे के खंभे के जरिये एक गौशाला को बिजली आपूर्ति की गई है। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

मृतक की मां ने की कार्रवाई की मांग

इस बीच, मृतक की मां अनीता देवी ने गौशाला और बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अनीता ने कहा, ‘‘मेरा बेटा, जो सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था, शनिवार को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। वह गेंद लेने के लिए गौशाला के पास गया। उसे वहां उस खंभे के संपर्क में आने पर करंट लग गया जिससे बिजली का तार गौशाला तक ले जाया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुत से छोटे बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में जाते हैं और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। जब मेरा बेटा मर रहा था, तब कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया।’’

भाजपा ने लगाया लापरवाही का आरोप

वहीं भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लड़के की मौत पर दुख जताया है और मामले की जांच की मांग की। सचदेवा ने एक बयान में दावा किया कि दिल्ली में बिजली कंपनियों की लापरवाही के कारण यह सातवीं मौत है। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

बारिश के बीच उफनती नदी में बही कार, एक ही परिवार के 8 लोगों सहित 9 की मौत

AAP के पूर्व मंत्री को CM ने दिलाई BJP की सदस्यता, तीन घंटे में ही पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता; बताई ये वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement