Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनाव रिजल्ट: आतिशी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, BJP किसे बनाएगी मुख्यमंत्री? जानें

दिल्ली चुनाव रिजल्ट: आतिशी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, BJP किसे बनाएगी मुख्यमंत्री? जानें

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब भाजपा किसे सीएम बनाएगी, सामने आए ये नाम, जानें डिटेल्स...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 09, 2025 10:11 IST, Updated : Feb 09, 2025 12:01 IST
आतिशी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
Image Source : TWITTER आतिशी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव का रिजल्ट कल यानी शनिवार, 8 फरवरी को घोषित कर दिया गया। 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी हुई है और पार्टी ने 70 में से 48 सीटें हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की है। सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। आप की हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने आज सुबह 11 बजे अपना इस्तीफा दिल्ली के राज्यपाल को सौंप दिया है। आम आदमी पार्टी के सभी दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं और आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की है। दिल्ली की सीएम आतिशी अपने आवास से निकलीं और फिर राजनिवास जाकर उन्होंने अपना इस्तीफा एलजी को सौंप दिया। 


कौन होगा दिल्ली का सीएम, जल्द होगा तय

दिल्ली विधान सभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद,  बीजेपी का आलाकमान मुख्यमंत्री के चेहरे पर विचार कर रहा है। इसके लिए जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। लेकिन जो नाम सीएम पद के लिए रेस में आगे चल रहे हैं उनमें पहला नाम प्रवेश वर्मा का है, क्योंकि उन्होंने ही नई दिल्ली की सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है। लेकिन अगर बीजेपी किसी सिख चेहरे को प्रोमोट करती है तो मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम सामने आ रहा है। वहीं वीरेन्द्र सचदेवा का नाम भी मुख्यमंत्री के रेस में है।

ये नेता बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री

पूर्वांचल को साधने के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली की नई कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, एक महिला भी दिल्ली सरकार में मंत्री बनेंगी तो ऐसे में रेखा गुप्ता के नाम पर विचार किया जा रहा है। सीएम और मंत्रियों के नाम तय करने के लिए आज भी बैठकों का दौर जारी रहेगा। जनकपुरी से विधायक और भाजपा के पदाधिकारी आशीष सूद का नाम भी मंत्री पद के लिए लिया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement