Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Traffic Alert: मुहर्रम के मद्देनजर दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, इन रास्तों पर जाने से बचें

Delhi Traffic Alert: मुहर्रम के मद्देनजर दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, इन रास्तों पर जाने से बचें

दिल्ली में मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। किसी तरह का विवाद न हो, इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं लोगों को कुछ रास्तों पर जाने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jul 17, 2024 11:08 IST, Updated : Jul 17, 2024 11:08 IST
Delhi Traffic Alert Security beefed up in Delhi in view of Muharram avoid going on these routes- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली ट्रैफिक अलर्ट

मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। दरअसल जुलूस के दौरान किसी तरह का विवाद न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जामा मस्जिद इलाके से मिली तस्वीकों के मुताबिक भारी पुलिस बल को इस इलाके में तैनात किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी मुहर्रम जुलूस के लिए दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुहर्रम जुलूसों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था। बोर्ड ने पीएम मोदी से राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित मार्गों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया ताकि उपद्रवी तत्व कानून व्यवस्था को बाधित न कर सकें।

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

मुहर्रम के अवसर पर शहर भर में निकाले जाने वाले ताजिया जुलूसों के मद्देनजर आज (17 जुलाई) दिल्ली पुलिस ने यातायात दिशानिर्देश जारी किया है। परामर्श के अनुसार, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, ओखला, कमरा बंगश, महरौली, पुरानी पुलिस चौकी और निजामुद्दीन जैसे प्रमुख मार्ग और क्षेत्र प्रभावित होंगे। बुधवार दोपहर से रात तक कुछ मार्गों पर सिटी बसों की आवाजाही प्रतिबंधित और विनियमित रहेगी। 

इन रास्तों से गुजरेगा ताजिया जुलूस

मुहर्रम का जुलूस मंगलवार को जिस मार्ग से गया था, उसी मार्ग से 11 बजे वापस आएगा और जोरबाग स्थित कर्बला की ओर जाने के लिए कलां महल में इकट्ठा होगा। मंगलवार को पहला जुलूस छत्ता शहजाद, कलां महल से शुरू होकर कमरा बंगश, चितली कबर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और हौज काजी से होकर गुजरा था। इशके बाद पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती से एक और जुलूस कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद से होते हुए वापस विपरीत मार्ग से लौटा। 

इन मार्गों पर जाने से बचें

17 जुलाई को अगर आप कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो कुछ रास्तों पर जाने से बचें। मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड, आनंद विहार टर्मिनल के पास रोड नंबर 56, पंखा रोड और जखीरा से किशनगंज तक नजफगढ़ रोड पर यातायात बाधित रहेगा। बुधवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने की योजना बनाने वालों को पहले ही निकल जाना चाहिए। सलाह में कहा गया है कि उन्हें कनॉट प्लेस से बचना चाहिए और जुलूसों की आवाजाही के आधार पर तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग या राजघाट और जवाहरलाल नेहरू मार्ग से स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर पहुंचना चाहिए। 

बुधवार को दोपहर 12 बजे से रात 9:30 बजे तक जामा मस्जिद रोड, चावड़ी बाजार रोड, अजमेरी गेट रोड, आसफ अली रोड, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस का आउटर सर्किल, रफी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, अरबिंदो मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, जनपथ, संसद मार्ग, तुगलक रोड, अशोका रोड, केजी मार्ग, लोधी रोड और जोर बाग रोड सहित कई सड़कों पर यातायात नियंत्रित रहेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement