दिल्ली के लाल किले पर हाल ही में धमाका हुआ था, जिस घटना से पूरा देश सहम गया। लाल किले के ठीक सामने हुए इस ब्लास्ट की वजह से जांच एजेंसियां भी चौकन्ना हो गई है। इस आतंकी धमाके से जुड़े तार की जांच शुरू हो गई है। पुलिस और तमाम अन्य एजेंसियां गिरफ्तारियां भी कर रही हैं। इस बीच लाल किला ब्लास्ट से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है। यह सीसीटीवी फुटेज लाल किला मेट्रो स्टेशन के अंदर का है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जमीन के अंदर दहल गया स्टेशन
वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के दौरान जमीन के अंदर भी पूरा स्टेशन हिल गया था। अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में भी इस धमाके की आवाजा सुनाई दी, जिससे लोग डर गए। जमीन के 40 फीट नीचे तक धमाके का असर देखने को मिला था। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से जमीन के 40 फीट अंदर भी धमाके का असर हुआ। सीसीटीवी फुटेज को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धमाके के बाद का कम्पन कितना ज्यादा था। धमाका होते ही पूरा लाला किला मेट्रो स्टेशन कांप गया।
सामने आया सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि धमाका होते ही फूड शॉप पर रखे सामान हिलने लगे। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोग डर गए और भागने लगे। बता दें कि लाल किला मेट्रो स्टेशन जमीन के अंदर बनाया गया है। इसके ऊपर ही यह धमाका हुआ था। 10 नवंबर को जब दिल्ली के लाल किला के सामने ब्लास्ट हुआ तो करीब 40 फीट नीचे भी इस धमाके की आवाज सुनाई दी। बता दें कि दिल्ली में हुआ धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए थे। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
क्या लाल किले के सामने उमर ने तैयार किया बम? फॉरेंसिक जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात