Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. BHU UG Admission 2024: स्पॉट राउंड के लिए शेड्यूल आउट, जानें कौन है अप्लाई करने के लिए एलिजिबल

BHU UG Admission 2024: स्पॉट राउंड के लिए शेड्यूल आउट, जानें कौन है अप्लाई करने के लिए एलिजिबल

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए स्नातक प्रवेश के स्पॉट राउंड के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 04, 2024 14:04 IST, Updated : Sep 04, 2024 14:10 IST
BHU ने 2024-25 के लिए स्नातक प्रवेश के स्पॉट राउंड के कार्यक्रम की घोषणा की - India TV Hindi
Image Source : FILE BHU ने 2024-25 के लिए स्नातक प्रवेश के स्पॉट राउंड के कार्यक्रम की घोषणा की

BHU UG Admission 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी BHU शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए स्नातक प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेडियू को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक  स्पॉट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 सितंबर 2024 से शुरू होगी। इस तारीख से उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर BHU UG प्रवेश 2024 स्पॉट राउंड के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

स्पॉट राउंड से पहले सीटों का अपग्रेडेशन 5 सितंबर को किया जा सकता है और अपग्रेड करने वाले उम्मीदवारों को 5 से 7 सितंबर के बीच शुल्क समायोजित करना होगा। स्पॉट राउंड के लिए अंतिम सीट मैट्रिक्स अपग्रेडेशन प्रक्रिया के बाद निर्धारित किया जाएगा।

BHU UG Admission 2024: स्पॉट राउंड के लिए कौन है पात्र

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार पात्रता को समझ सकते हैं। 

  • जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक काउंसलिंग के लिए पंजीकरण नहीं कराया है।
  • जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराया था और जिन्हें नियमित राउंड आवंटन (प्रतीक्षा सूची) के दौरान कोई सीट नहीं दी गई।
  • जिन अभ्यर्थियों को सीट दी गई थी, लेकिन वे निर्धारित समय में शुल्क जमा नहीं कर सके।
  • जिन अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा किया, लेकिन सत्यापन के दौरान उनका प्रवेश रद्द या वापस ले लिया गया, अस्वीकृत कर दिया गया।

जो उम्मीदवार सीट पर हैं या जिन्होंने नियमित राउंड में अपनी सीट पहले ही फ्रीज कर ली है, वे स्पॉट राउंड के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। जो उम्मीदवार स्पॉट राउंड में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें अपने ऑनलाइन डैशबोर्ड पर "स्पॉट एडमिशन" विकल्प चुनना होगा और 500 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना होगा।

जरूरी तारीखें

  • स्पॉट राउंड से पहले अपग्रेडेशन- 5 सितंबर, 2024
  • अपग्रेड करने वाले उम्मीदवारों द्वारा शुल्क समायोजन- 5 सितंबर, 2024 से 7 सितंबर, 2024 (सुबह 11:59 बजे)
  • स्पॉट राउंड 1 का पंजीकरण- 9 सितंबर, 2024 (शाम 5 बजे) से 11 सितंबर, 2024 (रात 11:59 बजे)
  • स्पॉट राउंड 1 (सीट आवंटन और शुल्क जमा करना)- 12 सितंबर, 2024 से 14 सितंबर, 2024
  • प्रवेशित छात्रों की भौतिक रिपोर्टिंग(स्पॉट राउंड को छोड़कर सभी नियमित राउंड प्रवेशित उम्मीदवार)- 13 सितंबर, 2024 (सुबह 10 बजे) से 14 सितंबर, 2024 (शाम 4 बजे)

ये भी पढ़ें- जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं अपर्णा यादव?

कितनी पढ़ी लिखी हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा? IIM में हुआ एडमिशन  

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement