
UGC NET 2025:अगर आप भी यूजीसी नेट 2025 जून सेशन के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज UGC NET 2025 जून सेशन के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगी। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि UGC NET 2025 के लिए आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 13 मई है। वहीं, UGC NET 2025 आवेदन सुधार विंडो 14 मई को खुलेगी जो 15 मई तक ओपन रहेगी। इससे पहले UGC NET 2025 जून सेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई थी। नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जाएं।
- इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार रजिस्टर प्रोसेस को पूरा करे।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें।
- अब उम्मीदवार अपने आवेन पत्र को सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क?
यूजीसी नेट 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य कैटेगरी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1,150 रुपये, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 325 रुपये का भुगतान करना होगा।
UGC NET 2025 परीक्षा पैटर्न
UGC NET 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, परीक्षा में पेपर 1 और 2 शामिल हैं। पेपर 1 में तर्क क्षमता, समझ, भिन्न सोच और सामान्य जागरूकता से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। UGC NET पेपर 2 में उम्मीदवारों द्वारा चुने गए वैकल्पिक विषयों से 100 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों के पास प्रस्तावित 85 विषयों में से चुनने का विकल्प है। UGC NET 2025 परीक्षा तीन घंटे की होगी। UGC NET परीक्षा 2025 में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। पेपर 1 में 100 अंक और पेपर 2 में 200 अंक होते हैं।
कब है परीक्षा?
बता दें कि UGC NET 2025 जून सेशन की परीक्षाएं 21 से 30 जून तक आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- क्या आज जारी होंगे CBSE Board 10वीं और 12वीं के रिजल्ट? जानें क्या है अपडेट