Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. जल्दी करें यूजीसी नेट जून के लिए आवेदन, कल बंद हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन

जल्दी करें यूजीसी नेट जून के लिए आवेदन, कल बंद हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन

UGC NET जून के लिए रजिस्ट्रेशन 12 मई को बंद कर दिए जाएंगे, ऐसे में जो उम्मीदवार किसी भी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 11, 2025 17:23 IST, Updated : May 11, 2025 17:23 IST
UGC NET June 2025
Image Source : FILE PHOTO UGC NET June 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 12 मई को यूजीसी नेट जून 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet,nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर दे। जानकारी दे दें कि यूजीसी नेट जून के लिए एप्लीकेशन विंडो कल यानी 12 मई की रात 11.59 बजे बंद कर दी जाएगी। इसके लिए आवेदन 16 अप्रैल से शुरू हुए थे। जानकारी दे दें कि पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई थी।

कब होगी परीक्षा?

आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन फार्म में सुधार कर सकते हैं, इसके लिए करेक्शन विंडो 14 और 15 मई रात 11.59 बजे तक खुली रहेगी। वहीं, यूजीसी नेट जून की परीक्षा की संभावित तारीख 21 जून से 30 जून है।

कितनी लगेगी फीस?

आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1150 रुपये देने होंगे, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के 600 रुपये दिए गए। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवार 325 रुपये जमा करेंगे।

क्या मांगी गई योग्यता?

  • इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55 फीसदी नंबर होने चाहिए। जबकि ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
  • इसके अलावा, 4 वर्षीय ग्रेजुएशन पास वाले उम्मीदवार भी फॉर्म भर सकते हैं। 4 वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम वाले उम्मीदवारों को उस विषय में उपस्थित होने की अनुमति है, जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं, चाहे उम्मीदवार जिस भी विषय में 4 वर्षीय ग्रेजुएशन  डिग्री हासिल की है।
  • 4 साल या 8 सेमेस्टर के स्नातक डिग्री कार्यक्रम में पास होने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 75 फीसदी नंबर या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर दिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपनी डिटेल भरकर रजिस्टर करें।
  • फिर फॉर्म भरें और फीस जमा कर सबमिट बटन दबा दें।
  • अंत में इसका एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें:

 

जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती, आवेदन करने के लिए अधिकतम कितनी होनी चाहिए उम्र? जानें

Haryana Board Result 2025: कब आएंगे हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे? जानें क्या है अपडेट

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement