Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET PG परीक्षा से एक दिन पहले NBEMS ने जारी किया जरूरी नोटिस, पढें यहां पूरी डिटेल

NEET PG परीक्षा से एक दिन पहले NBEMS ने जारी किया जरूरी नोटिस, पढें यहां पूरी डिटेल

जो उम्मीदवार नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। नीट पीजी परीक्षा से एक दिन पहले NBEMS ने एक जरूरी नोटिस जारी किया है। उम्मीदवार खबर में नीचे डिटेल पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 10, 2024 15:54 IST, Updated : Aug 10, 2024 15:54 IST
नीट पीजी परीक्षा से एक दिन पहले  NBEMS ने जारी किया एक आहम नोटिस - India TV Hindi
Image Source : FILE नीट पीजी परीक्षा से एक दिन पहले NBEMS ने जारी किया एक आहम नोटिस

नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। नीट पीजी 2024 की परीक्षा के आयोजन में अब कुछ घंटों का ही फासला रह गया है। इस बीच राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड या NBEMS ने शनिवार, 10 अगस्त को एक नोटिस जारी किया है। NBEMS ने नोटिस जारी कर परिणाम तैयार करने के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस की व्याख्या की है। नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। 

ऑफिशियल नोटिस 

जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में NBEMS  ने कहा कि, " एनईईटी-पीजी 2024 के परिणाम की तैयारी में उस प्रक्रिया को अपनाया है जिसका उपयोग AIIMS-नई दिल्ली द्वारा वर्तमान में एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित अपनी विभिन्न परीक्षाओं के लिए किया जा रहा है, जिसमें आईएनआई-सीईटी भी शामिल है, लेकिन केवल इसी तक सीमित नहीं है। " 

NBEMS ने 20 जनवरी, 2023 के AIIMS दिल्ली के नोटिस का भी हवाला दिया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि "पर्सेंटाइल स्कोर परीक्षा के लिए सामान्यीकृत स्कोर है।"

पर्सेंटाइल स्कोर क्या है?

एम्स दिल्ली नोटिस के अनुसार, पर्सेंटाइल स्कोर उन उम्मीदवारों का प्रतिशत है जिन्होंने उस परीक्षा में उस विशेष पर्सेंटाइल में बराबर या उससे कम (समान या कम रॉ स्कोर) स्कोर किया है।

दूसरे शब्दों में, प्रत्येक समूह (शिफ्ट) के टॉपर (उच्चतम स्कोर) को 100 का समान पर्सेंटाइल मिलेगा, जो वांछनीय है। उच्चतम और निम्नतम स्कोर के बीच प्राप्त अंकों को उचित पर्सेंटाइल में परिवर्तित किया जाता है।

इसके अलावा नोटिस में कहा गया है कि बंचिंग प्रभाव से बचने और टाई को कम करने के लिए प्रतिशत अंक की गणना 7 दशमलव स्थानों तक की जाएगी।

इसमें कहा गया, "इस स्कोरिंग पद्धति में, प्रत्येक पेपर में उच्चतम स्कोर (प्राप्त कच्चे स्कोर/प्रतिशत के बावजूद) 100 प्रतिशत होगा, जो दर्शाता है कि 100% उम्मीदवारों ने उस शिफ्ट के लिए उच्चतम स्कोरर/टॉपर के बराबर या उससे कम अंक प्राप्त किए हैं।"

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कितने नंबर का पेपर होगा?
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement