Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

बिहार बोर्ड कक्षा 11 में एडमिशन के लिए इनरोलमेंट तारीख बढ़ी, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार बोर्ड कक्षा 11 में एडमिशन की इनरोलमेंट तारीख बढ़ा दी गई है। बता दें कि ये तारीख पहले 4 जुलाई थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। जो उम्मीदवार इस बार कक्षा 11 में एडमिशन लेने वाले हैं वे इस आधिकारिक नोटिस को देख सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 05, 2023 8:00 IST
Bihar Board Class 11 Admission- India TV Hindi
Image Source : PTI Bihar Board Class 11 Admission enrollment date extended, know here what is the last date

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 11 के लिए एडमिशन की इनरोलमेंट तारीख बढ़ा दी है। पहली लिस्ट के मुताबिक कक्षा 11 में छात्रों के इनरोलमेंट की अंतिम तारीख 10 जुलाई, 2023 तक बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार कक्षा 11 में एडमिशन लेने चाहते हैं OFSS की आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। पहले इनरोलमेंट की आखिरी तारीख 4 जुलाई 2023 तक थी जिसे बढ़ा दिया गया है। पहली सेलेक्शन लिस्ट में चयनित छात्र उपरोक्त तारीख तक अपने आवंटित शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन करा सकते हैं।

बीएसईबी द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार पहली लिस्ट में चयनित हैं और इनरोलमेंट नहीं लेते हैं, उनका नाम ओएफएसएस पोर्टल से हटा दिया जाएगा।

बोर्ड ने शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य या इनरोलमेंट अधिकारी को 11 जुलाई, 2023 तक पहली चयनित सूची के आधार पर नामांकित सभी छात्रों की सूची अपडेट करने के लिए कहा है। शेष सीटें दूसरी चयन सूची में छात्रों को अलॉट की जाएगी। साथ ही, जिन छात्रों को किसी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना है, वे 10 जुलाई, 2023 तक ओएफएसएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नया विकल्प भर सकते हैं या पिछले विकल्प को बदल सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ओएफएसएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

आज जारी हो सकता है सीए फाइनल इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 मई सेशन का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement