Sunday, April 28, 2024
Advertisement

ISRO में नौकरी करना का सुनहरा मौका! निकली है 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती

सरकारी नौकरी की तैयारी करनी है तो ये मौका हाथ से जानें न दें। ISRO ने कई पदों पर भर्ती निकाली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 10, 2024 16:52 IST
ISRO Recruitment 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी करनी है तो ये मौका आपके लिए ही है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने साइंटिस्ट/इंजीनियर्स, टेक्निकल असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो आवेदन 1 मार्च चलेगी। 

वैकेंसी डिटेल 

यह भर्ती अभियान 224 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

साइंटिस्ट/इंजीनियर: 5

टेक्नीकल असिस्टेंट: 55

साइंटेफिक असिस्टेंट: 6

लाइब्रेरी असिस्टेंट: 1

टेक्नीशियन-बी/ड्राफ्ट्समैन बी: 142

फायरमैन ए: 3

कुक: 4

लाइट व्हीकल ड्राइवर ए: 6

हेवी व्हीकल ड्राइवर ए: 2

एप्लीकेशन फीस

टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटेफिक असिस्टेंट, साइंटिस्ट और इंजीनियर - एससी के पदों के लिए ₹250 का गैर-वापसीयोग्य आवेदन शुल्क है। हालाँकि, प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में, सभी उम्मीदवारों को पहले प्रत्येक आवेदन के लिए ₹750 का भुगतान करना होगा। बता दें कि प्रोसेसिंग शुल्क केवल लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को वापस किया जाएगा।

टेक्नीशियन-बी, ड्राफ्ट्समैन-बी, कुक, फायरमैन-ए, लाइट मोटर व्हीकल-ए और हेवी मोटर व्हीकल-ए के लिए आवेदन शुल्क गैर-वापसी योग्य है और कुल ₹100 है। हालाँकि, शुरुआत में सभी उम्मीदवारों को समान रूप से ₹500 का भुगतान करना होगा।

ISRO recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं

फिर होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।

इसके बाद, “Advt.No.URSC:ISTRAC:01:2024- Recruitment to the posts of Scientist/Engineer- ‘SC’ , Technical Assistant , Scientific Assistant, Library Assistant, Technician- ‘B’ , Draughtsman- ‘B’ , Cook , Fireman- ‘A’, Heavy Vehicle Driver- 'A' and Light Vehicle Driver-A” पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।

इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

फिर सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।

अब एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।

अंत में भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट कर रख लें।

ये भी पढ़ें:

यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर समेत अन्य कई पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें डिटेल

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement