Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. बढ़ गए SSC CGL के लिए रजिस्ट्रेशन डेट, होनी है 17,727 पदों पर भर्ती

बढ़ गए SSC CGL के लिए रजिस्ट्रेशन डेट, होनी है 17,727 पदों पर भर्ती

SSC CGL के लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ा दी गई है, जो उम्मीदवार किसी कारणवश इस भर्ती में अबतक आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 25, 2024 19:06 IST, Updated : Jul 25, 2024 19:06 IST
SSC CGL exam date- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO SSC CGL exam date

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (SSC CGL 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन डेट की समय सीमा आगे बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में किसी कारणवश अभी तक इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएससी ने रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 27 जुलाई तक बढ़ा दी है।

इससे पहले एसएससी सीजीएल 2024 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 24 जुलाई थी। आयोग ने फीस भुगतान की अंतिम तारीख भी 25 जुलाई से बढ़ाकर 28 जुलाई कर दी है। अभ्यर्थी 10, 11 अगस्त को आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों में कुल 17,727 रिक्तियों को भरना है।

कितनी लगेगी फीस?

बता दें कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

क्या कहा गया नोटिस में?

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "परीक्षा की नोटिफिकेशन में प्रासंगिक भाग, जहां अंतिम तारीख को पात्रता का पता लगाने के लिए महत्वपूर्ण तारीख माना गया था, अब नई अंतिम तारीख यानी 27.07.2024 के अनुसार होगी। 'आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो' यानी 10-08-2024 से 11-08-2024 (23:00 बजे) की तारीखें अपरिवर्तित रहेंगी।" आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2024 सितंबर-अक्टूबर 2024 और टियर 2 दिसंबर में आयोजित होने वाली है।

ये भी पढ़ें:

CUET UG 2024: सीयूईटी-यूजी की फाइनल Answer Key जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड; ऐसे करें नंबर्स काउंट

मुजफ्फरनगर के बाद एक और जिले में बंद हुए स्कूल और कॉलेज, 26 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक रहेगी छुट्टी

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement