Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. VITREE के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? शुरू हुए आवेदन; देखें यहां कंप्लीट डिटेल

VITREE के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? शुरू हुए आवेदन; देखें यहां कंप्लीट डिटेल

VITREE 2024 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दिया गया है। इसके लिए अप्लाई करने की क्या एलिजिबिलिटी है, आज इस खबर के जरिए हम यही जानेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 09, 2024 11:22 IST, Updated : Sep 09, 2024 11:22 IST
VITREE के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू- India TV Hindi
Image Source : FILE VITREE के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रिसर्च एंट्रेंस एग्जामिनेशन (VITREE) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admissions.vit.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि VITREE 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर दें। 

VITREE का आयोजन VIT ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस में विभिन्न PhD, डायरेक्ट PhD कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, VITREE 2024 परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। VIT 14 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए एक व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर आयोजित करेगा। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, संस्थान 20 दिसंबर को VITREE परिणाम 2024 की घोषणा करेगा।

क्या है एलिजिबिलिटी?

  • पीएचडी: आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में न्यूनतम 60% अंकों या 10-पॉइंट स्केल पर 6.5 के सीजीपीए के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। वैकल्पिक रूप से, एमएससी (इंजीनियरिंग), एमएस, या एमटेक जैसी योग्यताएं स्वीकार की जाती हैं।
  • डायरेक्ट पीएचडी: उम्मीदवारों को संबंधित विषय क्षेत्र में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री में एक मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि की आवश्यकता होती है। जिसमें मिनिमम 75% अंक या 10-पॉइंट स्केल पर 7.5 का सीजीपीए जरूरी है।
  • वास्तुकला और नियोजन में पीएचडी: इच्छुक उम्मीदवारों को पूर्णकालिक या नियमित शिक्षा कार्यक्रम से वास्तुकला या नियोजन में ग्रेजुएशन की डिग्री और वास्तुकला, डिजाइन, नियोजन, भवन इंजीनियरिंग और प्रबंधन में मास्टर डिग्री या समकक्ष की आवश्यकता होती है। उन्हें अपने शैक्षणिक कार्यकाल के दौरान कम से कम 60% अंक या 10-पॉइंट स्केल पर 6.5 का सीजीपीए हासिल करना चाहिए, जहां लागू हो।

ये भी पढ़ें- हरियाणा का सबसे पढ़ा लिखा जिला कौन सा है? 

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड में निकली भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, देखें पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement