Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. कौन से हैं देश के टॉप 9 IIMs, एक में मिल गया दाखिला तो हो जाएगी लाइफ सेट; यहां देखें पूरी लिस्ट

कौन से हैं देश के टॉप 9 IIMs, एक में मिल गया दाखिला तो हो जाएगी लाइफ सेट; यहां देखें पूरी लिस्ट

मैनेजमेंट की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वालों का पहली ख्वाइश IIM से पढ़ने की होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के शीर्ष 9 IIMs कौन से हैं? चलिए आइए जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 03, 2024 18:21 IST, Updated : Aug 03, 2024 18:21 IST
भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद- India TV Hindi
Image Source : FILE भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद

अगर आप भी मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के इच्छुक हैं और अपना इसमें अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। मैनेजमेंट की पढ़ाई कर अपना करियर बुलंद करने की सोच रखने वाले अधिकतर स्टूडेंट की पहली पसंद IIM से पढ़ाई करने की होती है। IIM में दाखिले के लिए CAT परीक्षा का आयोजन किया जाता है। लेकिन इसके जरिए IIM तक का सफर बेहद कठिन परिश्रम से तय होता है और कुछ चुनिंदा स्टूडेंट्स ही इस लक्ष्य को भेद पाते हैं। ऐसे में क्या आप देश के टॉप 10 IIMs के बारे जानते हैं। अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम देश के टॉप 10 IIMs के बारे में बताएंगे। 

कौन से हैं देश के टॉप 10 IIMs 

सबसे पहले आपको बता दें कि देश में कुल 23 IIMs हैं। इन 23 IIMs में देश के टॉप 9 की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। 

  • रैंक 1- भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद(Indian Institute of Management Ahmedabad)
  • रैंक 2- भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर(Indian Institute of Management Bangalore)
  • रैंक 3- भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (Rank 3- Indian Institute of Management Kozhikode)
  • रैंक 4- भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (Rank 4- Indian Institute of Management Calcutta)
  • रैंक 6- भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ (Rank 6- Indian Institute of Management Lucknow)
  • रैंक 7- राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान, मुंबई (Rank 7- National Institute of Industrial Engineering Mumbai)
  • रैंक 8- भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (Rank 8- Indian Institute of Management Indore)
  • रैंक 11- भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर (Rank 11 - Indian Institute of Management Raipur)
  • रैंक 12- भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक (Rank 12- Indian Institute of Management Rohtak)
  • रैंक 16- भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर (Rank 16- Indian Institute of Management Udaipur)

उक्त IIMs की रैंकिंग एनआईआरएफ के डेटा के मुताबिक हैं।  

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement