Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. भोजपुरी फिल्मों ही नहीं बॉलीवुड में भी मचा चुकी धूम, 44 में भी लगती हैं बेहद हसीन, अब बेटी दिखा रही जलवा

भोजपुरी फिल्मों ही नहीं बॉलीवुड में भी मचा चुकी धूम, 44 में भी लगती हैं बेहद हसीन, अब बेटी दिखा रही जलवा

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की फिल्म 'हमार सैयां हिंदुस्तानी' से डेब्यू कर गर्दा उड़ा चुकीं। ये एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा और ओटीटी पर भी तहलका मचा रही है। साथ ही अब भोजपुरी फिल्मों की क्वीन की बेटी भी बॉलीवुड छा गई हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 29, 2024 22:28 IST, Updated : Nov 29, 2024 22:28 IST
Shweta Tiwari- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मां-बेटी की जोड़ी ने इंडस्ट्री मचाई धूम।

भोजपुरी फिल्मों की क्वीन से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने करियर में भोजपुरी, टीवी, ओटीटी और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन काम किया है, जिसके लिए वह लोगों के बीच मशहूर हैं। श्वेता अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा आए दिन अपने लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। दो बच्चों की मम्मी होने बाद भी वह एकदम फिट लगती है। श्वेता तिवारी 44 साल की होकर भी इतनी खूबसूरत और स्‍टाइलिश हैं कि उनके आगे आज के दौर की हीरोइनों की खूबसूरती भी कम पड़ जाए। अब एक्ट्रेस की बेटी पलक तिवारी भी बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में रहती हैं।

मां-बेटी की जोड़ी ने इंडस्ट्री में मचाई धूम

भोजपुरी फिल्मों का अपना एक अलग फैन बेस बना चुकी श्वेता तिवारी अब हिंदी टेलीविजन में काम करती हैं। वह एकता कपूर के सोप ओपेरा 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। 2010 में, उन्होंने 'बिग बॉस 4' में भाग लिया और विजेता बन गईं, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद वह रियलिटी शो 'नच बलिए', 'झलक दिखला जा' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' में नजर आईं। बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी ये एक्ट्रेस कुछ समय से अपने ओटीटी शोज की वजह से भी चर्चा में है। इतना ही नहीं, श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' से लाइमलाइट में आ गई हैं।

44 की उम्र में भी ढाती हैं कहर

बता दें कि, श्वेता तिवारी फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपनी तस्वीरें शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं। दो तलाक होने के बाद श्वेता अब अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा फैंस के बीच उनके लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement