Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस अदिती गुप्ता ने प्राइवेट सेरेमनी में कबीर चोपड़ा से की सगाई, देखें तस्वीरें

'इश्कबाज' की एक्ट्रेस अदिती गुप्ता ने प्राइवेट सेरेमनी में कबीर चोपड़ा से की सगाई, देखें तस्वीरें

'इश्कबाज' की रागिनी मल्होत्रा यानी अदिती गुप्ता ने बिजनेसमैन कबीर चोपड़ा से प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली।

Written by: Swati Pandey
Updated : September 02, 2018 23:00 IST
Additi Gupta, Kabir Chopra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Additi Gupta, Kabir Chopra

नई दिल्ली: 'इश्कबाज' की रागिनी मल्होत्रा यानी अदिती गुप्ता ने बिजनेसमैन कबीर चोपड़ा से प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली। अदिती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कबीर संग अपनी तस्वीर शेयर की है। एकता कपूर और करण पटेल ने भी अदिती को सगाई की बधाई दी है।

अदिती ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ''मैंने ना कह दिया... मजाक कर रही हूं... वह मेरे हैं।''

Additi Gupta, Kabir Chopra

Additi Gupta, Kabir Chopra

करण पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''गुड्डू की गुड्डी।''

Additi Gupta, Kabir Chopra

Additi Gupta, Kabir Chopra

अदिती पहले रिजवान बाचव को डेट कर रही थीं, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया था। अदिती का नाम एक्टर लक्ष्य लालवानी से भी जुड़ा था, लेकिन आखिरकार कबीर चोपड़ा ही अदिती के हमसफर बने।

अदिती 'किस देश में है मेरा दिल' से फेमस हुई थीं। उन्होंने 'जरा नचके दिखा', 'संजोग से बनी संगिनी', 'पुनर्विवाह', 'हिटलर दीदी', 'बदलते रिश्तों की दास्तां', 'ये है आशिकी', 'कबूल है', 'काला टीका', 'परदेस में है मेरा दिल', 'इश्कबाज' और 'बॉक्स क्रिकेट लीग' में काम किया है।

Also Read:

PHOTOS: तैमूर संग सैफ-करीना बीच वेकेशन के लिए मालदीव रवाना, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

मिस यूनिवर्स इंडिया 2018 नेहल चुदासमा को बॉलीवुड में नहीं है दिलचस्पी, सिविल सर्विस में चाहती हैं जाना

PHOTOS: श्वेता बच्चन नंदा के स्टोर लॉन्च पर दिखा सुहाना, नव्या, अनन्या का स्टाइलिश लुक

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement