Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. KBC 13 में अमिताभ बच्चन ने कंटेंस्टेंट संग किया फ्लर्ट, कहा- प्रोड्यूसर जी कार्यक्रम बंद करो...

KBC 13 में अमिताभ बच्चन ने कंटेंस्टेंट संग किया फ्लर्ट, कहा- प्रोड्यूसर जी कार्यक्रम बंद करो...

'कौन बनेगा करोड़पति 13' में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट संग फ्लर्ट किया और वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 21, 2021 07:41 pm IST, Updated : Sep 22, 2021 01:16 pm IST
KBC 13- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- @SONYTVOFFICIAL KBC 13

मुंबई: कौन बनेगा करोड़पति 13 काफी अच्छा चल रहा है, शो की टीआरपी भी अच्छी है और लोगों को अमिताभ का होस्ट करने का तरीका भी खूब पसंद आता है। शो का नया प्रोमो खूब वायरल हो रहा है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो की कंटेस्टेंट नम्रता से फ्लर्ट करते हैं। सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें अमिताभ शो की कंटेस्टेंट नम्रता से फ्लर्ट करते दिख रहे हैं और नम्रता भी शर्माती नजर आ रही हैं। 

अनुपमा और अनुज कपाड़िया ने 'बचपन का प्यार' गाने को किया रीक्रिएट, दिखी क्यूट केमिस्ट्री

प्रोमो में अमिताभ नम्रता से कहते हैं- ''आप बहुत सुंदर लग रही हैं, जो आपने गले में पहना ये बहुत सुंदर है।'' बैकग्राउंड में अमिताभ का ही गाना- देखा एक ख्वाब चलने लगता है। इसके बाद नम्रता शाह अमिताभ से पूछती हैं- ''क्या मैं आपको अमितजी कहकर बुला सकती हूं?'' अमिताभ कहते हैं- ''केवल अमित बोलिए।'' अमिताभ आगे कहते हैं- ''प्रोड्यूसर जी ये कार्यक्रम बंद करो, मुझे नम्रता जी के साथ चाय पीने जाना है।''

'केबीसी 13' की पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला: आंखों में रोशनी नहीं मगर बुलंद हैं सपने

शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें नम्रता शाह- घर मोरे परदेसिया पर डांस करती नजर आ रही हैं। अमिताभ उसमें नम्रता से पूछते हैं कि क्या इतना घूमने पर चक्कर नहीं आते हैं। नम्रता कहती हैं- नहीं आते हैं अगर नजर एक जगह टिकी हो। प्रोमो देखकर लग रहा है कि ये वाला एपिसोड काफी पसंद आने वाला है दर्शकों को। देखिए दूसरा प्रोमो-

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement