Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कुणाल खेमू ने किसे लिखा है ये लव लेटर? फैन्स इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर हुए हैरान-परेशान

कुणाल खेमू ने किसे लिखा है ये लव लेटर? फैन्स इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर हुए हैरान-परेशान

एक्टर कुणाल खेमू ने लव लेटर का वीडियो अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 16, 2019 02:14 pm IST, Updated : Sep 16, 2019 02:15 pm IST
कुणाल खेमू ने किसे...- India TV Hindi
कुणाल खेमू ने किसे लिखा है ये लव लेटर? फैन्स इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर हुए हैरान-परेशान

मुंबई: सोशल मीडिया पर कुणाल खेमू के लेटेस्ट पोस्ट ने उनके फैन्स की उत्सुकता बढ़ा दी है। कुणाल खेमू ने एक लव लेटर पोस्ट किया है और फैन्स ये जानने को बेताब हैं कि ये लव लेटर किसके लिए लिखा है उन्होंने। उन्होंने लव लेटर का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो लव लेटर पढ़ते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में कुणाल ने लिखा है- ''प्रेम कहानिया तो बहुत सारी देखी होंगी, लेकिन ऐसी प्रेम कहानी सिर्फ सोची होगी, मेरे प्यार से जल्द ही मिलूंगा और आपको एक मनोरंजक सैर कराऊंगा।"  

कुणाल के लव लेटर में क्या लिखा है पहले वो पढ़िए- 

मेरी प्रिय आइटम, अकेली रातों में, सुनसान गली में तुमसे टकराना मेरी जिंदगी का सबसे ब्यूटीफुल एक्सीडेंट था। उस रात को तुम्हारी लाली देखकर, चांद को भी कॉम्प्लेक्स हो गया और मुझे, मुझे तो लव एट फर्स्ट साइट। मैं अभी भी समझ नहीं पा रहा हूं जिसके पीछे पूरी दुनिया दीवामी पागल है वो मेरे नसीब में कैसे आ गिरा। लोग समझते हैं कि हमारी जोड़ी कितनी अतरंगी है लेकिन मेरे को लव... में कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तो बस खुश हूं तुझे अपनी जिंदगी से कभी दूर नहीं जाने दूंगा। सब सोचते हैं कि दाल में कुछ काला है लेकिन उनको क्या पता यहां तो बैग में कुछ काला है। -लव नंदन

यह  वीडियो आपको बहुत ही उत्साहित कर देगा क्योंकि इसमें कुणाल खेमू खुद का नाम नंदन होने का दावा कर रहे हैं और यह पत्र उन्होंने अपनी प्रिय आइटम के लिए लिखा है ऐसे दर्शाया है l देखना होगा कि आगे क्या होगा? यह कुणाल की किस फिल्म की जानकारी है ये भी आने वाले वक्त में पता चलेगा।

कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का नया पोस्टर भी आज रिलीज हुआ है।

Pal Pal Dil Ke Paas: करण देओल के डेब्यू से पहले दादा धर्मेंद्र ने शेयर की पोते की तस्वीर

Birthday Special: जब प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थी तब सिर्फ 8 साल के थे निक जोनस, पढ़िए दोनों की लव स्टोरी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 16th September: दो बीवियों के बीच फिर फंसे कार्तिक!

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement