Friday, March 29, 2024
Advertisement

Video: पीएम मोदी ने इवेंट में पूछा- 'How's the Josh', विक्की कौशल-यामी गौतम ने कहा- 'High Sir'

शनिवार को नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पूछा- 'How's the Josh?'

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: January 20, 2019 17:10 IST
 PM Narendra Modi asks in a event How's the Josh Uri stars Vicky Kaushal Yami Gautam says High Sir- India TV Hindi
PM Narendra Modi asks in a event How's the Josh Uri stars Vicky Kaushal Yami Gautam says High Sir

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) से विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का डायलॉग 'How's the Josh' बहुत पॉपुलर हो रहा है। फिल्म के प्रमोशन में इस डायलॉग का बहुत प्रयोग किया गया। सभी की जुबां पर यह डायलॉग छाया हुआ है। शनिवार को नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद को यह डायलॉग बोलने से नहीं रोक पाए।

इवेंट में उन्होंने कहा- ''आज जब आप सब भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को नी ऊंचाई पर ले जाने के लिए इकट्ठा हुए हैं, मेरा आपलोगों से एक सवाल है। सभी जेनरेशन के स्टार यहां उपस्थित हैं और जब मैं फिल्म फटर्निटी से साथ यहां हूं, मुझे इस तरह कहने दीजिए-  'How's the Josh?' उनके इस सवाल पर तालियां बजने लगी और ऑडियंस से आवाज़ आई- ‘High Sir’.''

उरी के स्टार विक्की कौशल ने अपने ट्विटर हैंडल यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''कितने सम्मान की बात है।''

यामी ने भी वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- ''जोश हाई है सर।''

सिंगर आशा भोसले इस इवेंट में मौजूद थी। उन्होंने भी इवेंट की तस्वीरें शेयर की हैं।

आपको बता दें कि विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' अपने रिलीज के 10वें दिन 100 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हुई थी। शनिवार तक फिल्म ने 91.84 करोड़ रूपये की कमाई की थी, लेकिन रविवार को फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। शनिवार को फिल्म ने 13.24 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था।

फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। यह 2016 में भारतीय आर्मी द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में विक्की, यामी के अलावा मोहित रैना और कीर्ति कुल्हारी भी अहम रोल में हैं। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है और कइयों ने फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और विक्की की एक्टिंग की तारीफ की है।

उरी बतौर लीड एक्टर विक्की की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म भी है। विक्की ने 'मनमर्जियां', 'राज़ी', 'रमन राघव 2.0' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी 'संजू' ने पहले दिन 34.75 करोड़ रूपये की कमाई जरूर की थी, लेकिन फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे।

Also Read:

Uri Box Office Collection Day 9: विक्की कौशल की फिल्म 100 Cr के क्लब में शामिल, साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति को दुनिया के सामने लाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री को सराहा

स्विमिंग पूल में इस हॉट अंदाज में नजर आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, देखिए वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement