Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Talaash Ek Sitare Ki: खूबसूरत अभिनेत्री प्रीति झिंगियानी अब कहां हैं और कैसी दिखती हैं?

Talaash Ek Sitare Ki: खूबसूरत अभिनेत्री प्रीति झिंगियानी अब कहां हैं और कैसी दिखती हैं?

 एक्ट्रेस प्रीति झिंगियानी की पहली फिल्म 'मोहब्बतें' थीं। पहली ही फिल्म सुपरहिट रही। फिल्म में वो जिम्मी शेरगिल के अपोजिट नजर आईं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 08, 2021 10:24 pm IST, Updated : May 08, 2021 10:24 pm IST
Talaash Ek Sitare Ki- India TV Hindi
Image Source : INSTA- @JHANGIANIPREETI Talaash Ek Sitare Ki

दिलकश अदाओं वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति झिंगियानी की पहली फिल्म 'मोहब्बतें' थीं। पहली ही फिल्म सुपरहिट रही। फिल्म में वो जिम्मी शेरगिल के साथ नजर आईं। इस फिल्म के बाद प्रीति आवारा, पागल, दीवाना में नजर आईं। ये फिल्म भी सुपरहिट रही। प्रीति की बॉलीवुड की गाड़ी चल पड़ी और वो कई सुपरहिट फिल्म में नजर आईं। प्रीति आखिरी बार 2017 में आई एक अवॉर्ड विनिंग राजस्थानी फिल्म में नजर आईं। उसके बाद वो फिल्मों में नजर आईं और स्पॉटलाइट से भी गायब हो गईं, प्रीति अब कहां और क्या कर रही हैं इंडिया टीवी ने की तलाश।

 'गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी' के निर्देशक जेम्स गन की फेवरिट इंडियन फिल्म है आमिर खान की 'लगान'

प्रीति के हस्बैंड प्रवीण भी एक्टर हैं और इंडिया टीवी ने उनसे उनकी लव स्टोरी के बारे में भी बात की। वहीं गौतम रोड़े ने भी प्रीति झिंगियानी और उनके हस्बैंड के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की।

प्रीति जिंटा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़, शेयर की तस्वीर

इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान प्रीति झिंगियानी ने बताया कि वो एक्टिंग को मिस करती हैं और कैमरे के सामने रहना उन्हें पसंद है, मगर वो फिर अभिनय से क्यों दूर हो गईं, देखिए क्या है इसकी वजह।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement