Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरुण धवन ने पापा डेविड धवन के बर्थडे पर लिखा, 'मेरा नम्बर 1 डिरेक्टर.. काम चालू है bhai लोग'

वरुण धवन ने पापा डेविड धवन के बर्थडे पर लिखा, 'मेरा नम्बर 1 डिरेक्टर.. काम चालू है bhai लोग'

डेविड धवन ने पहले वाली 'कुली नंबर 1' को भी डायरेक्ट किया था। वह 'आंखें', 'साजन चले ससुराल', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'राजा बाबू', 'हसीना मान जायेगी', 'दुल्हे राजा' और 'पार्टनर' जैसी फिल्में बना चुके हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 16, 2019 05:55 pm IST, Updated : Aug 16, 2019 06:02 pm IST
Varun Dhawan with father David Dhawan- India TV Hindi
Varun Dhawan with father David Dhawan

Happy Birthday David Dhawan: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन (David Dhawan) 16 अगस्त को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म अगरतला में हुआ था। वह एक ऐसे फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने करियर में जितनी भी फिल्में दीं, वो सुपरहिट रहीं। इस खास मौके पर उनके बेटे और एक्टर वरुण धवन ने अलग अंदाज में ट्विटर पर बधाई दी है।

वरुण धवन अपकमिंग मूवी 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रहे हैं, जो गोविंदा की फिल्म की रीमेक है। इसे डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं। वरुण ने ट्विटर पर अपने पिता के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें डेविड ने कुली वाली टोपी पहनी है और वरुण कुली के गेटअप में हैं।

वरुण ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'Happy birthday.. papa.. मेरा नम्बर 1 डिरेक्टर। काम चालू हैं bhai लोग. Coolie number 1'

बता दें कि वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' की रीमेक में सारा अली खान भी नज़र आएंगी। इसके अलावा सारा कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आजकल' में भी काम करती दिखाई देंगी।

डेविड धवन ने पहले वाली 'कुली नंबर 1' को भी डायरेक्ट किया था। वह 'आंखें', 'साजन चले ससुराल', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'राजा बाबू', 'हसीना मान जायेगी', 'दुल्हे राजा' और 'पार्टनर' जैसी फिल्में बना चुके हैं।

Also Read:

Mission Mangal स्टार अक्षय कुमार ने कहा, 'सपने में नहीं सोचा था कि चांदनी चौक का लड़का फोर्ब्स तक पहुंचेगा!'

B'day पर सैफ अली खान ने पत्नी करीना और बेटे तैमूर के साथ दिया पोज़, लेकिन इस चीज़ ने खींचा सबका ध्यान

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement