Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल ने बचपन की दोस्त मालविका मोहनन के साथ मनाया ओणम, तस्वीरें वायरल

विक्की कौशल ने बचपन की दोस्त मालविका मोहनन के साथ मनाया ओणम, तस्वीरें वायरल

विकी कौशल हाल ही में सुर्खियों में रहे। ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि विक्की ने कटरीना कैफ से सगाई कर ली है। इसके बाद अब वो अपने बचपन की दोस्त मालविका मोहनन के साथ ओणम का त्योहार मनाते नजर आए हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 21, 2021 11:40 pm IST, Updated : Aug 21, 2021 11:40 pm IST
vicky kaushal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/MALAVIKAMOHANAN_ दोस्त के साथ विक्की कौशल 

बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल ने बचपन की दोस्त मालविका मोहनन के साथ ओणम का पर्व मनाया हैl जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में मालविका पारंपरिक परिधान पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं। उनके साथ विकी कौशल के अलावा परिवार के कई सदस्य भी साथ नजर आ रहे हैं।  

'बिग बॉस 15' का नया प्रोमो आया सामने, जंगल में घूमते दिखे सलमान खान, सुनाई दी रेखा की आवाज?

विक्की और मालविका बचपन की दोस्त हैl तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आएl मालविका ने लाल कलर की ड्रेस पहन रखी हैl वहीं विकी कौशल ने सफेद शर्ट पहन रखा हैl मालविका चूड़ी और झुमकी पहने भी नजर आईl इसके अलावा ओणम के अवसर पर बनाए गए पकवान की भी तस्वीरें शेयर की गई हैl इसमें लेमन राइस, सांभर, पापड़ और भी कई सारी चीजें शामिल हैंl

मालविका ने अपने परिवार के साथ पारंपरिक साड़ी पहने तस्वीर शेयर की हैl साथ ही घर को फूलों से सजाया गया हैl फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'बचपन के दोस्त परिवार, अच्छा खाना और बहुत सारी हंसीl हम ऐसे ओणम मनाते हैंl एम का अर्थ 'मोहनन' हैl इसके साथ उन्होंने तस्वीरें और फोटो शेयर की हैl 

विकी कौशल इन दिनों कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैंl हाल ही में खबर आई थी कि उनका रोका हो गया है और दोनों ने सगाई कर ली हैl हालांकि कटरीना कैफ की टीम ने स्पष्टीकरण देते हुए इन खबरों को अफवाह करार दिया हैl कटरीना कैफ और विकी कौशल के अफेयर की पुष्टि हर्षवर्धन कपूर ने की हैl हर्षवर्धन कपूर सोनम कपूर के भाई हैl वह कई फिल्मों में काम भी कर चुके हैंl

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की के पास द इम्मोर्टल अश्वथामा, सैम बहादुर, सरदार उधम सिंह और मिस्टर लेले सहित कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। वहीं, मालविका ने अपने अभिनय की शुरुआत बियॉन्ड द क्लाउड्स से की थी। वह पेट्टा और मास्टर में भी नजर आई थीं।

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें- 

Bell Bottom Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन हो सकती है इतने करोड़ की कमाई, वीकेंड पर है ज्यादा की उम्मीदें

'द कपिल शर्मा' शो की शानदार वापसी, भुज और बेल बॉटम स्टारकास्ट के साथ की खूब मस्ती

टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की 'गणपत' की रिलीज का ऐलान, अगले साल क्रिसमस पर आएगी फिल्म

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement