Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'ये जावेद अख्तर का बड़प्पन है', जिस फिल्म को बताया था महाफ्लॉप का फॉर्मूला, वही बनी सुपरहिट, आमिर खान ने बताई वजह

'ये जावेद अख्तर का बड़प्पन है', जिस फिल्म को बताया था महाफ्लॉप का फॉर्मूला, वही बनी सुपरहिट, आमिर खान ने बताई वजह

Aap Ki Adalat: आमिर खान ने बीते रोज इंडिया टीवी के खास प्रोग्राम 'आप की अदालत' में अपनी फिल्म लगान पर खुलकर बात की। जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर की भी तारीफ की।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 15, 2025 12:24 IST, Updated : Jun 15, 2025 12:24 IST
Aamir Khan
Image Source : INSTAGRAM आमिर खान

देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो 'आप की अदालत' में आमिर खान ने शिरकत की और अपनी जिंदगी के तमाम अनछुए पहलुओं पर बात की। आमिर खान ने अपनी फिल्म लगान का भी किस्सा बताया। साथ ही ये भी बताया कि कैसे जावेद अख्तर ने बड़प्पन दिखाते हुए उस बात को न केवल स्वीकार किया बल्कि सभी जगह सुनाया जिसमें उन्होंने कहा था कि लगान फिल्म महाफ्लॉप का एक फॉर्मूला है। आमिर खान ने बताया कि ये जावेद अख्तर साहब का बड़प्पन है जो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया। बता दें कि जब लगान फिल्म बन रही थी तो इसके गाने लिखने के लिए जावेद अख्तर से संपर्क किया गया। फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने जब जावेद अख्तर को कहानी सुनाई तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस फिल्म को सुपरफ्लॉप का एक फॉर्मूला बताया था। लेकिन बाद में यही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और एक कल्ट बनकर उभरी। साथ ही ये फिल्म आमिर खान के करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक बन गई। 

जावेद अख्तर की तारीफ में बोले आमिर खान

जब आमिर खान से सवाल किया गया कि क्या जावेद अख्तर ने उन्हें लगान फिल्म बनाने से रोका था। इसके जवाब में आमिर खान ने कहा, 'हां उन्होंने ऐसा कहा था। लेकिन ये उनका बड़प्पन है कि उन्होंने न केवल इस बात को माना कि बल्कि उन्होंने कई जगह इस किस्से को सुनाया भी।' बता दें कि जावेद अख्तर ने जब लगान फिल्म की कहानी सुनी थी तो उन्हें लगा था कि इस फिल्म का हीरो धोती पहनता है, गांव की कहानी है और रामायण की थीम पर गाने लिखे जा रहे हैं। इस फिल्म में फ्लॉप होने के सारे गुण हैं। लेकिन जावेद अख्तर की ये बातें उस समय गलत साबित हो गईं जब लगान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए मोटी कमाई कर डाली। इतना ही नहीं ये फिल्म बॉलीवुड की उन चंद बेहतरीन फिल्मों में साबित हुई जिसने कमाई के साथ लोगों का दिल भी जीता। 

आमिर खान ने अपनी फिल्म के भी सुनाए किस्से

आपकी अदालत में पहुंचे आमिर खान ने अपनी जिंदगी के तमाम पहलुओं पर चर्चा की। साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीं पर' के बारे में भी बात की। आमिर खान ने बताया कि उनकी फिल्म में ऑटिज्म से ग्रसित 10 लोगों ने लीड रोल निभाया है। उनमें से केवल 1 ही एक्टर है जिसने थोड़ा काम किया है। लेकिन बाकी के 9 लोग एक्टिंग की दुनिया से बाहर के हैं और उन्होंने शानदार काम किया है। आमिर खान ने इन लोगों के साथ काम करने का भी अनुभव साझा किया। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement