Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'टॉम एंड जैरी से', कार्टून शो से अक्षय कुमार ने ली एक्शन की इंस्पिरेशन? खुद बताई इसकी वजह

'टॉम एंड जैरी से', कार्टून शो से अक्षय कुमार ने ली एक्शन की इंस्पिरेशन? खुद बताई इसकी वजह

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म हाउसफुल-5 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। अपने धमाकेदार एक्शन की इंस्पिरेशन को लेकर भी बात की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 18, 2025 8:16 IST, Updated : Jun 18, 2025 8:16 IST
Akshay kumar
Image Source : INSTAGRAM अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने बतौर एक्शन हीरो ही बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ड्रामा से लेकर कॉमेडी में छाने वाले अक्षय कुमार एक्शन पर टिके रहे और आज भी बेहतरीन फिल्में लेकर आते रहते हैं। अपने दमदार और निडर एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले अक्षय कुमार ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने एक्शन की इंस्पिरेशन कॉर्टून शो 'टॉम एंड जैरी' से ली है। अक्षय कुमार से जब सवाल पूछा गया कि क्या वे हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज से एक्शन की इंस्पिरेशन लेते हैं। इसके जवाब में अक्षय कुमार ने बताया कि वे टॉम एंड जैरी कार्टून शो से एक्शन की इंस्पिरेशन लेते हैं। 

क्या बोले अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार ने कहा, 'आप जानते हैं कि मुझे यह सब प्रेरणा कहां से मिलती है? आप यकीन नहीं करेंगे कि यह टॉम एंड जेरी से है। यह जाहिर तौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है, लेकिन वास्तव में, अगर आप देखें, तो इसमें बहुत ज़्यादा एक्शन है।' यह याद करते हुए कि कार्टून ने उनकी फिल्मों के कुछ खास दृश्यों को कैसे प्रभावित किया, अक्षय ने कहा, 'मुझे याद है कि टॉम हेलीकॉप्टर से उतरते हैं, लटकते है और जेरी को उठाते है- मैंने सबसे बड़ा खिलाड़ी में ऐसा किया था। फिर, टॉम एक विमान पर लटके हुए हैं, जो खिलाड़ी 420 में है।' उन्होंने यह भी कहा कि खतरों के खिलाड़ी का एक स्टंट उस पल से प्रेरित था, जिसमें टॉम और जेरी विमान के नीचे झूले में लेटे हुए हवा में शराब का आनंद लेते हैं। यह बहुत हिंसक है।'

एक्शन के किंग हैं अक्षय कुमार

बॉलीवुड में 90 के दशक से ही अक्षय कुमार लगातार एक्शन फिल्मों में अपनी फिटनेस की गवाही देते आए हैं। आज भी अक्षय कुमार अपनी फिट बॉडी के लिए पहचाने जाते हैं। साल 1992 में आई फिल्म 'खिलाड़ी' में आज भी अक्षय कुमार का एक्शन दमदार है। इसके बाद मिस्टर बॉन्ड, अशांत, वक्त हमारा है, ऐलान, मोहरा, सुहाग, जय किशन, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, जालिम, सपूत और इंसाफ जैसी फिल्मों में अपने दमदार एक्शन का जलवा दिखाया था। आज भी अक्षय कुमार अपने एक्शन से लोगों का दिल जीतते रहते हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement