Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन के परिवार के वो 9 सदस्य जिनका फिल्मों से नहीं कोई लेना-देना, कोई एरोनॉटिकल इंजीनियर तो कोई इनवेस्टमेंट बैंकर

अमिताभ बच्चन के परिवार के वो 9 सदस्य जिनका फिल्मों से नहीं कोई लेना-देना, कोई एरोनॉटिकल इंजीनियर तो कोई इनवेस्टमेंट बैंकर

अगर आप ये सोचते हैं कि आमिताभ बच्चन का परिवार पूरी तरह से फिल्मों से जुड़ा है तो आप गलत साबित हो सकते हैं। उनकी फैमिली में 9 ऐसे लोग है, जिनका फिल्मों से कोई लेना देना नहीं और लाइमलाइट से दूरी बनाए कर रखते हैं। ये क्या करते हैं, जानें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 10, 2025 05:10 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 05:10 pm IST
Amitabh bachchan- India TV Hindi
Image Source : AMITABH BACHCHAN INSTAGRAM फैमिली संग अमिताभ बच्चन।

अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा का शहंशाह कहा जाता है और उनका पूरा परिवार अक्सर फिल्मी दुनिया से जुड़ी वजहों से सुर्खियों में रहता है। जहां उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे बड़े सितारे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, वहीं बच्चन परिवार में कुछ ऐसे सदस्य भी हैं जिन्होंने ग्लैमर और कैमरे की दुनिया से दूर रहकर अपने लिए बिल्कुल अलग राह चुनी। इन लोगों ने फिल्मों की चकाचौंध की बजाय एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, इनवेस्टमेंट बैंकिंग, बिजनेस और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बनाया है। आइए जानें अमिताभ बच्चन के उन खास रिश्तेदारों के बारे में, जो नामचीन तो हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से बिल्कुल अलग अपनी पहचान बना चुके हैं।

भाई अजिताभ बच्चन

स्नातक होने के बाद अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ ने कुछ सालों तक भारत में काम किया और फिर लंदन चले गए, जहां वे एक सफल उद्यमी बनकर सामने आए। वे तीन कंपनियों क्यूए हाइड्रोकार्बन्स प्राइवेट लिमिटेड, एएसएन हाइड्रोकार्बन्स प्राइवेट लिमिटेड और एएसएन इनोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 20 मिलियन डॉलर है।

अजिताभ की पत्नी रमोला

अमिताभ के भाई की पत्नी यानी उनकी भाभी रमोला इंग्लैंड की एक नामी वकील हैं और इसके साथ ही वो एक सफल बिजनेसवुमन हैं। वह बड़े-बड़े आयोजनों की मेजबानी करने और स्टार्टअप शुरू करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद ​​वे सेंट लुइस के वेबस्टर विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका चली गईं। साल 1991 में कानून में उनकी रुचि ने उन्हें लंदन के लैंकेस्टर गेट स्थित कॉलेज ऑफ लॉ में सॉलिसिटर फाइनल क्वालिफाइंग परीक्षा पास करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद वो एक योग्य वकील बनीं। लॉ के अलावा रमोला दो फेमस फैशन लेबल कॉन्सेप्ट्स और फर्स्ट रिसॉर्ट चलाती हैं।

अजिताभ के 4 बच्चे

अजिताभ के चार बच्चे हैं नैना बच्चन, नीलिमा बच्चन, भीम बच्चन और नम्रता बच्चन। नैना बच्चन की शादी एक्टर कुणाल कपूर से हुई है, लेकिन वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। वो पेशे से एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं। नम्रता एक आर्टिस्ट (पेंटर) हैं और उनकी नेविल तुली से एक छोटी बेटी है। नीलिमा एयरोॉटिकल इंजिनियर हैं। अजिताभ और रमोला के बेटे भीम बच्चन भी इनवेस्टमेंट बैंकर है। वो पहले न्यूयॉर्क में रहते थे, लेकिन बीते कुछ सालों से भारत में ही हैं।

अमिताभ की बेटी, दामाद और नातिन

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा राइटर होने के साथ कॉलम भी लिखती है। वहीं उनके पति निखिल नंदा नामी बिजनेसमैन हैं और ठीक अपने पिता की तरह नव्या नवेली नंदा भी बिजनेस की फील्ड में ही नाम बना रही। वो फिल्हाल अपना एनजीओ चलाती हैं और उन्होंने IIM से पढ़ाई पूरी की है।

ये भी पढ़ें: ग्लैमर में जाह्नवी-अनन्या पर भारी है बिहार के विधायक की बेटी, 16 साल से बॉलीवुड में लगा रहीं हुस्न का तड़का

पहली बड़ी दूसरी छोटी, तीसरी गर्लफ्रेंड से है सबसे तगड़ा एज गैप, हार्दिक पांड्या संग खुल्लम खुल्ला लड़ा रहीं इश्क

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement