Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बप्पी दा ने मौत से दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी ये फोटो, कैप्शन में लिखी थी ये बात

बप्पी दा ने मौत से दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी ये फोटो, कैप्शन में लिखी थी ये बात

मशहूर सिंगर कंपोजर बप्पी लहरी ने अपने निधन से दो दिन पहले ही एक पुरानी फोटो शेयर करके एक खास बात लिखी थी। ये पोस्ट वायरल हो रही है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 16, 2022 11:48 am IST, Updated : Feb 16, 2022 11:48 am IST
Bappi lahiri- India TV Hindi
Image Source : BAPPI LAHIRI INSTAGRAM Bappi lahiri

Highlights

  • बप्पी दा की आखिरी पोस्ट वायरल हो रही है
  • आखिरी पोस्ट में उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है

अपनी अनोखी धुनों के चलते म्यूजिक इंडस्ट्री को रोशन करने वाले बप्पी लहरी अब हमारे बीच नहीं है। मुंबई के अस्पताल में उन्होंने बीमारी के चलते आखिरी सांस ली। डिस्को धुनों को कंपोज करने में माहिर बप्पी दा अपने संगीत औऱ सोने के प्रति प्रेम के लेकर मशहूर थे। 

मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

बप्पी दा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। अपने निधन से दो दिन पहले तक बप्पी दा सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और तीन दिन पहले उन्होंने एक खास फोटो पोस्ट करके एक खास बात अपने फैंस के साथ साझा की थी। तब किसी को पता नहीं था कि म्यूजिक का ये सरताज इतनी जल्दी साथ छोड़ जाएगा। 

बप्पा दा के निधन के बाद उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में बप्पी दा ने अपनी एक जवानी की शानदार तस्वीर को शेयर करके लिखा है - ओल्ड इज ऑलवेज गोल्ड। यहां भी बप्पी दा ने अपने पुराने शाहकार दिनों को गोल्ड का खिताब दिया है। 

Bappi Lahiri: तीन साल की उम्र से सीखना शुरू किया संगीत, 'जूबी जूबी', 'यार बिना चैन कहां रे' जैसे दिए कई मास्टरपीस

बप्पी दा ने अपनी आखिरी पोस्ट में भी अपने सुपरहिट संगीत और सोने के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है औऱ ये संयोग है कि ओल्ड गोल्ड ही होता है जिसकी हमेशा परख होती है।

अब बप्पी दा की ये पोस्ट यादगार बन गई है जिसे लोग हमेशा यादर रखेंगे। इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें आखिरी सलाम दे रहे हैं और उनकी यादों को दिल में बसा रहे हैं।

'बस मंगलसूत्र की कमी रह गई है' जानिए किस एक्टर ने बप्पी दा से कही थी ये बात

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement