Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. चेहरे पर निशान, हाथ में बॉक्सिंग ग्लव्स, सिक्स पैक वाले नए लुक से कार्तिक आर्यन ने मचाई खलबली

चेहरे पर निशान, हाथ में बॉक्सिंग ग्लव्स, सिक्स पैक वाले नए लुक से कार्तिक आर्यन ने मचाई खलबली

एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे। वो फिल्म में अपनी किलर बॉडी से सारी लाइम लाइट लूटने वाले हैं। हाल में ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्ट जारी किया है, जिसमें उनकी सुपर फिट बॉडी देखने को मिल रही है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 16, 2024 12:38 IST, Updated : May 16, 2024 12:38 IST
karti aaryan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कार्तिक आर्यन।

कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' का एक और नया पोस्टर शेयर कर दिया है। लाल रंग के लंगोट के बाद अब एक्टर को नए पोस्टर में अलग ही अंदाज में आप देख सकते हैं। पिछले पोस्ट में वो जहां कीचड़ में दौड़ लगाते दिखे थे तो वहीं हालिया पोस्टर में वो बॉक्सिंग रिंग में दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं। आर्यन की मेहनत और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पोस्टर में नजर आ रही फिट बॉडी देखने के बाद साफ नजर आ रही है। फिल्म के लिए एक्टर कड़ी मेहनत किए हैं और खूब पसीना भी बहाया है। सिक्स पैक एब्स इस बात का सबूत पेश कर रहे हैं। 

सामने आया नया पोस्टर

सामने आए पोस्टर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'जीवन की रिंग में आपको चैंपियन बनने के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ते रहना होगा। चैंपियन आ रहा है।' इस फिल्म में एक्टर नया अवतार देखने को मिलेगा। एक्टर पहली बार किसी बायोपिक में नजर आ रहे हैं। 

यहां देखें पोस्ट

फिल्म के बारे में

कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। कथित तौर पर श्रद्धा कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, लेकिन निर्माताओं ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में अभी तक लीडिंग लेडी के नाम सामने नहीं आया है। इस फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। अनजान लोगों के लिए बता दें कि पेटकर एक स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं, जिन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश को गौरवान्वित किया था। कबीर खान द्वारा निर्देशिच 'चंदू चैंपियन' 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

कार्तिक का वर्क फ्रंट

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आई थीं। 'चंदू चैंपियन' के अलावा, वह जल्द 'भूल भुलैया 3' में तृप्ति डिमरी के साथ दिखाई देंगे। उनके पास पाइपलाइन में विशाल भारद्वाज की अगली पेशकश भी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement