Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Dhak Dhak First Look: Taapsee Pannu की 'धक-धक' का फर्स्ट लुक रिलीज, बाइक पर दिखीं ये लेडी राइडर्स

Dhak Dhak First Look: Taapsee Pannu की 'धक-धक' का फर्स्ट लुक रिलीज, बाइक पर दिखीं ये लेडी राइडर्स

Dhak Dhak First Look: तापसी पन्नू की प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से बनाई जा रही फिल्म धक धक का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

Written by: Himanshu Tiwari
Published : May 16, 2022 13:43 IST
Dhak Dhak First Look- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/TARAN ADARSH Dhak Dhak First Look

Dhak Dhak First Look: अभिनेत्री तापसी पन्नू की प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से बनाई जा रही फिल्म 'धक धक' का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म चार महिलाओं की कहानी बताती है। फिल्म में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी मुख्य भूमिका में हैं। 'धक धक' तापसी, प्रांजल खंडड़िया और आयुष माहेश्वरी मिल कर बना रहे हैं। फिल्म पारिजात जोशी और तरुण दुडेजा ने लिखा है और तरुण दुडेजा फिल्म के डायरेक्टर हैं।

फिल्म के बारे में तापसी कहती हैं कि हमने दर्शकों को एक ऐसा सीन्स अनुभव देने का प्रयास किया है जो उन्होंने शायद ही कभी पर्दे पर देखा हो। 'धक धक' चार महिलाओं की कहानी बताती है जो महसूस करती हैं कि स्वतंत्रता का स्वामित्व होना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'चश्मे बद्दूर', 'शाबाश मिठू' और अब 'धक धक' से मेरी जर्नी का एक खास हिस्सा रहा है। मुझे यकीन है कि इस राइड की एक शानदार जर्नी रहेगी।"

प्रोड्यूसर प्रांजल खंडड़िया कहते हैं कि 'धक धक' चार मजबूत किरदारों और शानदार जगहों की एक यादगार कहानी है। 'धक धक' निश्चित रूप से हमारे दर्शकों को आकर्षित करेगी।

ये भी पढ़ें - 

Mohanlal को पेशी के लिए ED ने भेजा समन, एंटीक पीस डीलिंग का है मामला

मशहूर पॉप स्टार Britney Spears का हुआ मिसकैरेज, 12 साल छोटे पार्टनर के साथ बीते महीने किया था प्रेग्नेंसी अनाउंस

Andrew Symonds Death: बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक, एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर नम हुई सभी की आंखें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement