Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिलजीत दोसांझ की स्टारडम से थर्रा गया हॉलीवुड? एक कमेंट ने खोल दी सारी पोल, पाक मूल के सिंगर ने भी लगाई फटकार

दिलजीत दोसांझ की स्टारडम से थर्रा गया हॉलीवुड? एक कमेंट ने खोल दी सारी पोल, पाक मूल के सिंगर ने भी लगाई फटकार

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में दिल्ली कॉन्सर्ट में जमकर धूम मचाई। यहां दिलजीत ने स्टेज से ही अपनी एक फैन को जैकेट दे दी। इसके बाद अमेरिका के एंड्रयू ताते ने इसको लेकर एक सरकास्टिक कमेंट किया।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 01, 2024 10:09 IST, Updated : Nov 01, 2024 10:09 IST
Diljit Dosanjh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दिलजीत दोसांझ

बॉलीवुड सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरीं। 'दिललुमानिटी टूर' ने दिल्ली में 40 हजार से ज्यादा लोगों को स्टेडियम में जमा कराया था। यहां दिलजीत की पॉपुलरिटी देखने को मिली। लेकिन खास बात ये है कि इसी टूर का जलवा भारत के साथ विदेशों में भी देखने को मिला है। बीते 15 सितंबर को अमेरिका में हुए दिलजीत के कॉन्सर्ट में 234 करोड़ रुपयों से ज्यादा का रिवेन्यू कलेक्ट हुआ था। दिलजीत की इस पॉपुलरिटी को देखकर हॉलीवुड के स्टार्स भी थर्रा गए हैं। दिलजीत के इस कॉन्सर्ट को लेकर एक कमेंट ने असुरक्षा की सारी पोल खोल दी है। ब्रिटिश अमेरिकन इन्फ्ल्यूएंसर ने हाल ही में दिलजीत के कॉन्सर्ट पर कमेंट किया है। ब्रिटिश अमेरिकन इन्फ्ल्यूएंसर एंड्रयू ताते ने दिलजीत के कॉन्सर्ट पर सरकास्टिक कमेंट किया है। इस कमेंट के बाद पाकिस्तान मूल के भारतीय सिंगर अदनान सामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

दिलजीत की पॉपुलरिटी से थर्रा गया हॉलीवुड?

दिलजीत दोसांझ का अमेरिका में कॉन्सर्ट हुआ तो हॉलीवुड सितारे देखते रह गए। दिलजीत के इस कॉन्सर्ट ने संगीत की दुनिया को हिलाकर रख दिया। अमेरिका में भी दिलजीत के फैन्स की भरमार दिखी और एक ही कॉन्सर्ट से 234 करोड़ रुपयों का रेवेन्यू कलेक्ट करवा दिया। इस बात से हॉलीवुड थर्रा गया है। हाल ही में दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन को अपनी जैकेट उतारकर स्टेज से गिफ्ट कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैन दिलजीत की जैकेट देख रोने लगा। इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। ब्रिटिश अमेरिकन इन्फ्ल्यूएंसर एंड्रयू ताते ने इसको लेकर लिखा, 'मुझे यकीन है कि जैकेट से करी की बदबू आ रही होगी।' एंड्रयू ने फैन को दिए जैकेट पर ये कमेंट लिखा था। 

पाक मूल के भारतीय सिंगर ने लगाई फटकार

वहीं एंड्रयू ताते के इस सरकास्टिक कमेंट्स को दिलजीत के फैन्स ने आड़े हाथों लिया। एंड्रयू को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। इसके साथ ही पाकिस्तान मूल के भारतीय सिंगर अदनान सामी ने भी एंड्रयू को जमकर फटकार लगाई है। अदनान सामी ने एंड्रयू के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, 'नहीं, जैकेट में प्यार की खुशबू है। बेस्ट पार्ट ये है कि ऑडियंस में कोई रेपिस्ट और चाइल्ड ट्रैफिकर्स नहीं है। आप किस बात का आरोप लगा रहे हैं। मुझे लगता है कि आपका मुंह गंदगी से भरा है। बेहद शर्मनाक।' अदनान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस कमेंट को पोस्ट किया है। इसके साथ ही अदनान ने दिलजीत की जैकेट देते हुए फोटो भी शेयर की है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement