Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भद्दे कमेंट के बाद घिरे रणवीर अल्लाहबादिया, दर्ज हुई FIR, हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया अपडेट

भद्दे कमेंट के बाद घिरे रणवीर अल्लाहबादिया, दर्ज हुई FIR, हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया अपडेट

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने भद्दे मजाक के बाद हुई शिकायत को ध्यान में रखते हुए अब माफी मांग ली हैं। उन्होंने वीडियो बनाकर कहा कि उन्होंने जो कहा वो पूरी तरह से गलत था।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 10, 2025 15:40 IST, Updated : Feb 10, 2025 21:43 IST
hemant biswas sharma
Image Source : INSTAGRAM रणवीर अल्लाहबादिया और हिमंता बिस्वा सरमा।

मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर किए गए अश्लील मजाक के लिए माफी मांगी है। सोमवार को 31 वर्षीय यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि जिस मजाक की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, वो उनका एक गलत फैसला था। वैसे यह माफी मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शो में कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज होने के बाद आई है। न केवल रणवीर अल्लाहबादिया बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना पर भी इस मामले के तहत शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले पर हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी ट्वीट किया है और बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

हिमंत बिस्वा शर्मा का ट्वीट

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, 'आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस संख्या 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा - 79/95/294/296 के साथ आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं के अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच चल रही है।'

रणवीर ने कही ये बातें

रणवीर अल्लाहबादिया ने एक्स पर माफी मांगने के लिए एक लंबा वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने कहा, 'मेरी टिप्पणी सिर्फ अनुचित नहीं थी, यह मजेदार भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है, मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं, जाहिर है! मैं इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता। मैं जो कुछ भी हुआ उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं, मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं। मेरी व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने की क्षमता में कमी थी। यह मेरी तरफ से ठीक नहीं था। पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं और मैं उस व्यक्ति होने की जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लेना चाहता हूं। परिवार आखिरी चीज है जिसका मैं अनादर करना चाहता हूं। इस प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करने की जरूरत है, यही इस पूरे अनुभव से मेरी सीख रही है। मैं बस बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने वीडियो के निर्माताओं से असंवेदनशील हिस्से हटाने के लिए भी कहा है और अंत में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे खेद है। मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान के तौर पर मुझे माफ कर देंगे।'

यहां देखें वीडियो

शो में शामिल थे ये लोग

हाल ही के एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया। इंडियाज गॉट लैटेंट के नवीनतम एपिसोड में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्व मुखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर शामिल थे, जिन्हें शो के होस्ट समय रैना के साथ द रिबेल किड के नाम से जाना जाता है।

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नीलोत्पल मृणाल ने भी समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। एनसीपीसीआर प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी प्रमुख मीरा चट को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। उन्होंने लिखा, 'यूट्यूब से संबंधित एपिसोड/वीडियो को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। ऐसी सामग्री को हटाने से पहले, आपको संबंधित पुलिस अधिकारियों को चैनल और विशिष्ट वीडियो का विवरण भी प्रस्तुत करना होगा, जहां आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में एक कार्रवाई रिपोर्ट इस पत्र के जारी होने की तारीख से तीन दिनों के भीतर आयोग को प्रस्तुत की जाएगी।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement