Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Indian 2: हिट या फ्लॉप! कमल हासन की 'इंडियन 2' देखने के बाद पब्लिक ने दिए ऐसे रिएक्शन, जानें कैसी है फिल्म

Indian 2: हिट या फ्लॉप! कमल हासन की 'इंडियन 2' देखने के बाद पब्लिक ने दिए ऐसे रिएक्शन, जानें कैसी है फिल्म

'इंडियन 2' ट्विटर रिव्यू: शंकर और कमल हासन अपनी 1996 की कल्ट विजिलेंट मूवी 'इंडियन 2' के सीक्वल में एक बार फिर साथ नजर आए हैं। अब सोशल मीडिया पर पब्लिक रिएक्शन आने शुरू हो चुके हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 12, 2024 12:19 IST, Updated : Jul 12, 2024 12:19 IST
Indian 2 Twitter review- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM इंडियन 2 का पब्लिक रिव्यू

'इंडियन 2' ट्विटर रिव्यू: शंकर और कमल हासन की 1996 की कल्ट विजिलेंट फिल्म 'इंडियन' के प्रशंसकों ने सीक्वल का लगभग 2 दशक तक इंतजार किया है। अब ये फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। वहीं सोशल मीडिया एक्स पर पब्लिक ने अपने रिएक्शन शेयर करना शुरू कर दिए हैं। वहीं सुबह के शो में फिल्म देखने वालों में से कुछ को ये पसंद नहीं आई तो वहीं कुछ को स्टार कास्ट का काम बहुत अच्छा लगा। चलिए यहां जानते हैं सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका कैसा रिव्यू शेयर किया है।

एक यूजर ने लिखा, 'यह सीन क्या है वन मैन आर्मी शो का दूसरा भाग शानदार है इंडियन 2 #इंडियन2 #इंडियन2जुलाई12 #कमल हासन #शंकर #अनिरुथ।'

एक अन्य ने लिखा, '#Indian2 - अनिरुद्ध का BGM निराशाजनक था!! ARRahman के संगीत के की कमी बुरी तरह खली है, लेकिन फिर भी Indian Part-2 के थीम को बरकरार रखा गया है... कुछ सीन्स बहुत बोरिंग थे।'

'#इंडियन2 - निराशाजनक प्रदर्शन प्रतिभाशाली #कमल हासन भी इस डूबते जहाज को नहीं बचा सकते। उनका किरदार उनकी पिछली भूमिकाओं की जैसा ही कॉपी लग रहा है, जिसमें वह गहराई और बारीकियां नहीं हैं जो उन्हें एक लीजेंड बनाती हैं। सहायक कलाकार भी अच्छा काम नहीं कर पाए।'

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'ये क्या है?' सोशल मीडिया पर फिल्म को कुछ खास अच्छे रिएक्शन नहीं मिल रहे हैं।

इंडियन 2 के बारे में

1996 की फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल, 'इंडियन 2' शंकर की सबसे जबरदस्त फिल्मों में से एक है, जिसका बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। कमल के अलावा, फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, प्रिया भवानी शंकर, सिद्धार्थ, जेसन लैम्बर्ट, गुलशन ग्रोवर, बॉबी सिम्हा दिखाई दिए हैं। फिल्म का निर्माण रेड जायंट मूवीज और लाइका प्रोडक्शंस ने किया है और संगीत के लिए अनिरुद्ध रविचंदर को चुना गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement