Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Jawan Prevue Twitter reactions: प्रीव्यू देखने के बाद ट्विटर में मचा तहलका, लोगों को पसंद आए बिना बाल के किंग खान

Jawan Prevue Twitter reactions: प्रीव्यू देखने के बाद ट्विटर में मचा तहलका, लोगों को पसंद आए बिना बाल के किंग खान

जवान प्रीव्यू देखने के बाद ट्विटर में तहलका मचा गया है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं लोगों का रिएक्शन।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jul 10, 2023 14:53 IST, Updated : Jul 10, 2023 14:56 IST
twitter- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Jawan Prevue Twitter reactions

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बात हो और दर्शकों के बीच हलचल देखने न मिले ऐसा हो नहीं सकता। शाहरुख की फिल्म 'जवान' का आज प्रीव्यू रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। जवान, एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जो एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा है जो अपने काम से समाज में मौजूद गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी स्पेशल अपीयरेंस में है और इसलिए भी फैन्स के बीच फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है। प्रीव्यू देखने के बाद ट्विटर में तहलका मचा गया है। आइए जानते हैं लोगों का रिएक्शन।

Anupama Spoiler: छोटी अनु की बिगड़ती तबीयत से अनुज हुआ बेहाल, अनुपमा बदल लेगी अपना फैसला?

शाहरुख खान की इस एक्शन से भरपूर प्रीव्यू ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को एक अलग स्तर पर पहूंचा दिया है। जवान एक्शन और इमोशन का एक परफेक्ट मिक्स है, उसके प्रीव्यू में मौजूद शानदार सीन्स और बड़े पैमाने पर उसे प्रदर्शित करने की वजह से दर्शकों के बीच उसे लेकर उत्साह को बढ़ा दिया है। प्रीव्यू का हर फ्रेम ध्यान खींचने वाला है और जवान की दुनिया की झलक पेश करता है।

Irrfan Khan नहीं, इस एक्टर के पास हैं सबसे ज्यादा हॉलीवुड फिल्में करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रीव्यू की शुरुआत किंग खान की अनोखी आवाज के साथ होती है, जो आने वाले समय के लिए उत्साह को बढ़ाता है। फैन्स के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक शाहरुख के अलग-अलग लुक को देखना है, जिन्हें दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा है। इतना ही नहीं फ़िल्म से जुड़ी खास बात यह भी है कि इसमें पूरे भारतीय सिनेमा के जाने माने नाम स्टार कास्ट के रूप में नज़र आने वाले हैं। दूसरी तरफ दमदार एक्शन सीन्स की झलक, शानदार गाने और रेट्रो ट्रैक "बेकरार करके" पर शाहरुख का जबरदस्त प्रदर्शन फिल्म के कमाल का होने का वादा करता है। जवान रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement