Sunday, April 28, 2024
Advertisement

काजोल की मां और दिग्गज अभिनेत्री तनुजा अस्पताल में हुईं भर्ती

काजोल और तनीषा मुखर्जी की मां तनुजा को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 80 वर्षीय दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा को जुहू के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। जानें पूरी हेल्थ अपडेट...

Reported By : Namrata Dubey Edited By : Himanshi Tiwari Updated on: December 17, 2023 23:32 IST
kajol, tanuja, tanuja hospitalised- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM काजोल की मां तनुजा अस्पताल में हुई

फिल्म इंडस्ट्री से थोड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। काजोल-तनीषा मुखर्जी की मां और दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा की तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आई है। अभिनेत्री तनुजा बचपन से ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। अभिनेत्री की दो प्यारी बेटियां काजोल और तनीषा मुखर्जी भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री तनुजा को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण रविवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया। तनुजा इस वक्त अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। दिग्गज अभिनेत्री तनुजा अभी डॉक्टर की निगरानी में हैं। 

अभिनेत्री तनुजा अस्पताल में हुईं भर्ती

अभिनेत्री तनुजा की खराब तबीयत की अपडेट सामने आते ही लोग उनके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य को लगातार मॊनिटर किया जा रहा है। अभिनेत्री की तबीयत अब पहले से बेहतर है। चिंता की कोई बता नहीं है। 80 वर्षीय तनुजा मुखर्जी को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण आज उन्हें जुहू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभिनेत्री तनुजा के बारे में 

काजोल की मां और दिग्गज अभिनेत्री तनुजा किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। अपने दौर की जानी-मानी अभिनेत्री तनुजा आज भी अपने किरदार के लिए पहचानी जाती हैं। दिग्गज अभिनेत्री तनुजा ने हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि बंगाली फिल्मों में भी काम किया हैं। अभिनेत्री तनुजा स्टार शोभना समर्थ और मेकर कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं। शोमू मुखर्जी से तनुजा की मुलाकात फिल्म 'एक बार मुस्कुरा दो' के सेट पर हुई थी और दोनों ने साल 1973 में शादी कर ली।

अभिनेत्री तनुजा की पहली फिल्म

दिग्गज अभिनेत्री तनुजा ने कम उम्र में ही अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया। महज 16 साल की उम्र में तनुजा की पहली फिल्म रिलीज हुई। 1960 में 'छबीली' उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद साल 1962 में फिल्म 'मेम दीदी' में नजर आईं। तनुजा को 'बहारें फिर भी आएंगी', 'ज्वेल थीफ', 'हाथी मेरे साथी' और 'मेरे जीवन साथी' जैसी फिल्मों में उनके शानदार किरदार के लिए जाना जाता है। 

ये भी पढ़ें:

डेटिंग अफवाहों के बीच सिद्धांत चतुर्वेदी की 'खो गए हम कहां' की स्क्रीनिंग पर पहुंची नव्या नंदा, शर्माती दिखीं

जाह्नवी कपूर और नीसा देवगन इस शख्स के साथ लंदन में एंजॉय करती दिखीं, वायरल हुई वेकेशन की तस्वीरें

अनन्या पांडे क्रिसमस 2023 यहां करेंगी सेलिब्रेट, फोटो शेयर कर दी हिंट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement