Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पुष्पा 2' में क्षत्रियों का अपमान? अल्लू अर्जुन की फिल्म पर भन्नाई करणी सेना, मेकर्स को दे दी बड़ी चेतावनी

'पुष्पा 2' में क्षत्रियों का अपमान? अल्लू अर्जुन की फिल्म पर भन्नाई करणी सेना, मेकर्स को दे दी बड़ी चेतावनी

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज ने ताबड़तोड़ कलेक्शन के रिकॉर्ड भी बनाए और फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में भी घिर गई। अब इस फिल्म को लेकर करणी सेना ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। करणी सेना ने अल्लू अर्जुन की फिल्म के मेकर्स पर क्षत्रिय समाज के अपमान का आरोप लगाया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 09, 2024 18:23 IST, Updated : Dec 09, 2024 18:23 IST
Pushpa 2 The Rule
Image Source : INSTAGRAM नए विवाद में फंसी अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2

करणी सेना के राजपूत नेता राज शेखावत ने रविवार को 'पुष्पा 2' के निर्माताओं को धमकी देते हुए फिल्म पर 'क्षत्रिय' समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया। राज शेखावत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, 'पुष्पा 2 फिल्म में 'शेखावत' का नेगेटिव रोल है, यह क्षत्रियों का फिर से अपमान है, करणी सैनिक तैयार रहें, फिल्म के निर्माता को जल्द ही पीटा जाएगा।' बता दें, फिल्म में फहद फासिल ने खलनायक भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई है। अब फहद फासिल के इसी किरदार को लेकर करणी सेना के राजपूत नेता राज शेखावत ने नाराजगी जाहिर की है और फिल्म से शेखावत शब्द को हटाए जाने की मांग उठाई है।

'शेखावत' शब्द के प्रयोग से हुआ अपमान

राज शेखावत ने आरोप लगाया कि फिल्म में 'शेखावत' शब्द के बार-बार इस्तेमाल से समुदाय का अपमान हुआ है। उन्होंने पुष्पा 2 के मेकर्स से इस शब्द को फिल्म से हटाने की मांग की। उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा- 'फिल्म में क्षत्रियों का घोर अपमान किया गया है। 'शेखावत' समुदाय को गलत नजरिए से पेश किया गया है। ये इंडस्ट्री अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर क्षत्रियों का अपमान करती रही है और उन्होंने फिर से वही काम किया है। फिल्म निर्माताओं को फिल्म से 'शेखावत' शब्द का लगातार इस्तेमाल हटा देना चाहिए, नहीं तो करणी सेना उनके घर में घुसकर मारपीट करेगी और जरूरत पड़ने पर किसी भी हद तक जाएगी।' इस मामले में अभी तक निर्माताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दूसरी ओर, पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनी हुई है।

पुष्पा 2 का कलेक्शन

सैकनिल्क के मुताबिक, पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले दिन वैश्विक स्तर पर 294 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की। अपने दमदार कलेक्शन के साथ पुष्पा 2 ने हिंदी भाषा में शाहरुख खान की 'जवान' का पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यही नहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 156 करोड़ रुपये की 'आरआरआर' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और अब तक की सबसे बड़ी डोमेस्टिक ओपनर बन गई। चौथे दिन पुष्पा 2 ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 800 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई।

फिल्म की कहानी और कलाकार

सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैत्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित, 'पुष्पा 2: द रूल'में अल्लू अर्जुन 'पुष्पा राज', रश्मिका मंदाना 'श्रीवल्ली' और फहद फासिल 'भंवर सिंह शेखावत' के रूप में हैं। फिल्म के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन को पहले भाग में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। सुकुमार द्वारा निर्देशित 'पुष्पा' के पहले भाग में लाल चंदन की तस्करी की कहानी दिखाई गई थी और अब दूसरा भाग उस कहानी को आगे बढ़ाता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement